मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने चुनाव आयोग में की शिकायत, मतगणना से विजयपुर प्रत्याशी को दूर रखने की मांग - VIJAYPUR ASSEMBLY BY ELECTION 2024

मध्य प्रदेश में दो सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना को लेकर कांग्रेस ने शिकायत की है.माईक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी से हटाने की मांग की.

VIJAYPUR ASSEMBLY BY ELECTION 2024
कांग्रेस ने चुनाव आयोग में की शिकायत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2024, 8:57 AM IST

भोपाल:मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट पर उपचुनाव संपन्न हो गया है. अब मतगणना होना बाकी है. कांग्रेस ने 23 नवंबर को होने वाली मतगणना में भाजपा प्रत्याशी राम निवास रावत के स्वजातीय बंधुओं और रिश्तेदारों को माईक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी से हटाने की मांग की है. इस संबंध पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग से लिखित में शिकायत की है. साथ ही 32 ऐसे लोगों की लिस्ट भी चुनाव आयोग को सौंपी गई है, जो भाजपा प्रत्याशी रावत के रिश्तेदार हैं और उन्हें माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया गया है.

कांग्रेस का आरोप मतगणना में हो सकती है धांधली

कांग्रेस के जेपी धनोपिया ने बताया कि '13 नवंबर के दिन जिस प्रकार विधानसभा क्षेत्र में स्थितियां उत्पन्न हुई. ऐसा 23 नवंबर को न हों. भाजपा प्रत्याशी वनमंत्री रामनिवास रावत के इशारे पर कार्यरत जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्योपुर किशोर कन्याल द्वारा रावत के स्वजातीय व रिश्तेदारों को मतगणना के दिन 32 माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त कराया गया है. जिनमें से 25 माईक्रो आब्जर्वर मीणा/रावत समुदाय के होकर उनके रिश्तेदार हैं. अन्य 7 उनके निजी सम्पर्कों में रहने वाले कर्मचारी हैं. जिससे स्पष्ट है कि मतगणना दिवस को भी उसी तरह की अनुचित गतिविधिया सम्पन्न होगी, जैसी मतदान के दिन 13 नवंबर को सम्पन्न हुई है.'

एमपी कांग्रेस ने की शिकायत (ETV Bharat)

इन माईक्रो आब्जर्वर को हटाने की मांग

पुखराज मीणा, संजय कुमार मीणा, राकेश कुमार मीणा, विजेन्द्र कुमार मीणा, जलधारी मीणा, राजेश कुमार मीणा, राहुल चौधरी, अजय कुमार मीणा, अनिल प्रताप सिंह, अभिषेक मीणा, अवनीत कुमार, आकाश अग्रवाल, ओमशिव मीणा, कपूर सिंह, कृष्णकुमार मीणा, गोविन्द सिंह मीणा, टिन्कू मीणा, दीपक प्रजापति, देवनारायण मीणा, देवेश कुमार, धर्मेन्द्र सिंह मीणा, नरेन्द्र सिंह, पवन मीणा, मनीष कुमार मीणा, मनोज कुमार शर्मा, मयंक गुप्ता, राजेश दीक्षित, रामनरेश यादव, रामभरत मीणा, लोकेश मीणा, रविन्द्र कुमार मीणा, मोहित श्रीवास्तव.

ABOUT THE AUTHOR

...view details