जोधपुर :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी पर्व पर संघ की ओर से कार्यक्रम आयोजित हुए. सभी जगह से एक ही संदेश प्रसारित हुआ कि हिंदुओं को संगठित होना होगा. यही संदेश नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दिया तो जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में स्पष्ट अंकित किया गया हिंदू संगठन ही सभी समस्याओं का हल है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने अपने संबोधन में कहा कि एक संघर्ष हमारे बाहर चल रहा है और एक मन के अंदर चल रहा है. ऐसे समय में सज्जन लोगों को संगठित होकर आसुरी शक्तियों पर नियंत्रण रखना होगा. समाज में आपस में प्रेम व समन्वय रहना चाहिए एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए.
हुआ शस्त्र पूजन :विजयादशमी के मौके पर जोधपुर महानगर की ओर से पोलो मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में शस्त्र पूजन भी किया गया. इसके पश्चात भारी संख्या में आए संघ के स्वयंसेवकों ने अनुशासित तरीके से शौर्य प्रदर्शन किया. इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पाली सांसद पीपी चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि गणवेश में मौजूद रहे. इस मौके पर शेखावत ने कहा कि विजयादशमी के दिन असत्य पर सत्य की विजय का दिन है.