राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागपुर से लेकर जोधपुर तक RSS का एक ही संदेश- हिंदुओं संगठित रहो

आरएसएस स्थापना दिवस पर कई शहरों में आयोजन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में जोधपुर और धौलपुर में भी शस्त्र पूजन किए गए.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना दिवस
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना दिवस (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी पर्व पर संघ की ओर से कार्यक्रम आयोजित हुए. सभी जगह से एक ही संदेश प्रसारित हुआ कि हिंदुओं को संगठित होना होगा. यही संदेश नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दिया तो जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में स्पष्ट अंकित किया गया हिंदू संगठन ही सभी समस्याओं का हल है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने अपने संबोधन में कहा कि एक संघर्ष हमारे बाहर चल रहा है और एक मन के अंदर चल रहा है. ऐसे समय में सज्जन लोगों को संगठित होकर आसुरी शक्तियों पर नियंत्रण रखना होगा. समाज में आपस में प्रेम व समन्वय रहना चाहिए एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए.

हुआ शस्त्र पूजन :विजयादशमी के मौके पर जोधपुर महानगर की ओर से पोलो मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में शस्त्र पूजन भी किया गया. इसके पश्चात भारी संख्या में आए संघ के स्वयंसेवकों ने अनुशासित तरीके से शौर्य प्रदर्शन किया. इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पाली सांसद पीपी चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि गणवेश में मौजूद रहे. इस मौके पर शेखावत ने कहा कि विजयादशमी के दिन असत्य पर सत्य की विजय का दिन है.

पढ़ें.संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी पर जयपुर में निकले पथ संचलन, किया गया शस्त्र पूजन

धौलपुर नें भी किया गया आयोजन :विजयदशमी अर्थात दशहरा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शहर की गंगा बाई बगीची में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान संघ के पदाधिकारी ने संबोधन में सनातन संस्कृति को एक सूत्र में बांधने की बात कही है. शस्त्र पूजन के बाद सैकड़ो की तादाद में संघ के पदाधिकारी ने शहर में रैली भी निकाली. समापन के अवसर पर सनातन संस्कृति को बचाने की शपथ भी दिलाई गई. पथ संचलन के दौरान भारी तादाद में पुलिस बल भी तैनात किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details