बस्तर/ दंतेवाड़ा :पूरे देश में शनिवार को विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. विजयदशमी के मौके पर शस्त्रों की खास विधि से पूजा-अर्चना की जाती है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों के जवानों ने भी शनिवार को अपने अत्याधुनिक हथियारों की पूजा की. सुरक्षाबलों ने पूजा के बाद बलि के रूप में रखिया कुम्हड़ा की बलि दी. इसके साथ ही अधिकारियों ने बंदूक से सलामी भी दी. सुरक्षाबलों के लिए उनके शस्त्र काफी महत्वपूर्ण होते हैं. इन्हीं हथियारों की मदद से जवान माओवादियों पर प्रहार करते हैं.
बस्तर में शस्त्र पूजा:इस बारे में बस्तर आईजी सुन्दरराज पी ने कहा कि विजयादशमी के मौके पर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के रक्षित केंद्र में शस्त्र पूजा आयोजित किया गया. इस अवसर पर पुलिस के सभी अधिकारी जवान और उनके परिजन मौजूद रहे. सभी ने मां दंतेश्वरी देवी का आशीर्वाद लिया. जैसे पहले बस्तर पर देवियों का आशीर्वाद रहा है. वैसे ही आगे भी बना रहे, जिससे बस्तर पुलिस निरंतर प्रगति करे और क्षेत्र में शांति और विकास को गति मिल सके.