बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'2005 में नीतीश कुमार में जितना दम था, आज भी उतना ही है'- विजय चौधरी - JDU press conference - JDU PRESS CONFERENCE

Lok Sabha election results लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने घोषणा किया कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा, "टाइगर जिंदा है" जो कि नीतीश कुमार की राजनीतिक सक्रियता और उनकी क्षमता का प्रतीक है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 5, 2024, 3:32 PM IST

पटनाःलोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों ने बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की मजबूत स्थिति को साबित कर दिया है. चुनाव पूर्व कई राजनीतिक विश्लेषकों और विपक्षी दलों द्वारा लगाए गए कयासों के विपरीत, जदयू ने 16 सीटों पर चुनाव लड़कर 12 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद जदयू खेमे में उत्साह है. बुधवार 5 जून को मंत्री विजय कुमार चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर आगे की रणनीति के बार में जानकारी दी.

जदयू की प्रेस कांफ्रेंस. (ETV Bharat)

नीतीश के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव की तैयारीः जदयू के वरिष्ठ नेता और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि 2025 का विधानसभा चुनाव भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "टाइगर जिंदा है. नीतीश कुमार को लेकर किस तरह की बातें की जा रही थी. लेकिन, इस चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया कि 2005 में जितना नीतीश कुमार में दम था आज भी उतना ही है. इसके रिजल्ट ने महागठबंधन से एनडीए में नीतीश कुमार के आने के फैसला पर भी जनता ने मुहर लगा दी है."

नीतीश कुमार के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी नहींः लोकसभा चुनाव के परिणाम पर विजय चौधरी ने कहा कि जितना लक्ष्य हम लोगों ने रखा था, उस हिसाब से सफलता नहीं मिली. लेकिन पड़ोसी राज्यों की तुलना में रिजल्ट संतोषजनक है. इंडिया गठबंधन की तरफ से संपर्क साधा जा रहा है, इस सवाल पर विजय चौधरी ने कहा जहां संपर्क साधा जा रहा था नीतीश कुमार वहां चले गए हैं. हमारे नेता के साथ सब लोग गठबंधन करना चाहता हैं, लेकिन हम साफ कर देते हैं कि हम लोग एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 19 -20 वर्षों के शासन में कहीं नहीं दिख रहा है कि नीतीश कुमार के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी है.

जदयू की प्रेस कांफ्रेंस. (ETV Bharat)

जदयू में नीतीश कुमार की स्थिति मजबूत हुईः लोकसभा चुनाव के परिणाम ने ना केवल जदयू के भीतर नीतीश कुमार की स्थिति को और मजबूत किया है, बल्कि विपक्षी दलों के लिए भी यह एक बड़ा संदेश है. चुनाव पूर्व कई राजनीतिक विश्लेषक और विपक्षी दल यह दावा कर रहे थे कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता में गिरावट आई है और उनकी राजनीतिक स्थिति कमजोर हो रही है. लेकिन इन चुनाव परिणामों ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया है. लोकसभा चुनाव में जदयू और भाजपा दोनों को 12-12 सीटें मिली हैं.

इसे भी पढ़ेंः I.N.D.I.A या NDA किसका साथ देंगे नीतीश कुमार?, 'किंगमेकर' पर बने मजेदार फिल्मी मीम्स, यहां देखें - Nitish Kumar Memes

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार में बहार है...नीतीशे कुमार है' भाजपा को जोर का झटका...धीरे से - Bihar Lok Sabha Election Results 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details