उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी अनुराग शंखधर के घर विजिलेंस का छापा, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज किए बरामद - Uttarakhand scholarship scam - UTTARAKHAND SCHOLARSHIP SCAM

Vigilance raid Dehradun, Uttarakhand scholarship scam, Anurag Shankhdhar, Dehradun Latest News, Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाले में फंसे ऊधम सिंह नगर जिले के पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर के घर पर आज विजिलेंस की रेड पड़ी. विजिलेंस ने दो लाख रुपए नकद और कई दस्तावेज घर से बरामद किए. अनुराग शंखधर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज है. इस मामले में अनुराग शंखधर जेल भी जा चुके है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2024, 8:14 PM IST

देहरादून:आय से अधिक संपत्ति की जांच में विजिलेंस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. आज शनिवार 28 सितंबर को विजिलेंस की टीम ने देहरादून में छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपी अनुराग शंखधर के घर में छापा मारा. बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने अनुराग शंखधर के घर से कई दस्तावेज और नकदी अपने कब्जे में लिए है. साथ ही बरामद चल-अचल संपत्ति की डिटेल को विवेचना में शामिल की है.

दरअसल, विजिलेंस के हल्द्वानी सेक्टर में आरोपी अनुराग शंखधर तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी ऊधम सिंह नगर के खिलाफ आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज है, जिसकी जांच विजिलेंस ने शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि शनिवार को विजिलेंस की हल्द्वानी और देहरादून की संयुक्त टीम अनुराग शंखधर के देहरादून के वसंत विहार में स्थित घर में पहुंची थी. इस दौरान टीम ने घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की. साथ ही टीम ने घर की तलाशी भी ली. बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम को तलाशी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले है, जिन्हें टीम ने अपने कब्जे में ले लिया हैं.

बता दें कि छात्रवृत्ति घोटाले में जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार रहते हुए अनुराग अरेस्ट होकर जेल भी जा चुके हैं और विभाग से बाद में निलंबित भी हुए थे. कुछ दिनों पहले ही छात्रवृत्ति मामले में जांच कर रही विजिलेंस ने अपनी चार्जशीट में भी अनुराग का नाम शामिल किया है.

एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि सोमवार 28 सितंबर को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आरोपी अनुराग शंखधर तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी ऊधम सिंह नगर के जनपद देहरादून स्थित आवास पर विजिलेंस की टीम सर्च ऑपरेशन किया. इस दौरान विजिलेंस की टीम ने घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान दो लाख नकद, दो भवन के प्रपत्र, वाहन होंडा WRB और अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख विवेचना के लिए प्राप्त किये गये. बरामद चल-अचल सम्पत्ति की डिटेल को विवेचना में शामिल कर नियम अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details