बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रक्सौल में दारोगा और चौकीदार रंगे हाथ गिरफ्तार, केस मैनेज करने के लिए ले रहे थे रिश्वत - Vigilance Raid In Motihari - VIGILANCE RAID IN MOTIHARI

Vigilance In Raxaul Police Station : बिहार में जहां सूचना मिलती है, निगरानी की कार्रवाई की जाती है. इसी कड़ी में रक्सौल पुलिस स्टेशन में दारोगा और चौकीदार को रिश्वत लेत रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

रक्सौल में दारोगा चौकीदार गिरफ्तार
रक्सौल में दारोगा चौकीदार गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2024, 11:02 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 6:24 AM IST

मोतिहारी : मुजफ्फरपुर से आई निगरानी की टीम ने पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर और एक चौकीदार को 18 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एसआई संजीवन पासवान एक कांड से नाम काटने और केस डायरी में मदद करने के एवज में 20 हजार रुपये मांग रहे थे.

रिश्वत की राशि को एसआई, चौकीदार रोहित पासवान के माध्यम से ले रहे थे. उसी दौरान निगरानी की टीम ने दोनों को दबोच लिया. एसआई संजीवन पासवान रक्सौल के वार्ड नंबर 22 में किराये के मकान में रिश्वत लेते हुए पकड़े गए.

18 हजार रुपये में डील हुई थी फाइनल : मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी चंपारण के गौनाहा थाना क्षेत्र स्थित माधोपुर बैरिया के रहने वाले मनोज सिंह पर रक्सौल थाना में 3 अप्रैल 2024 को कांड सं0-113/24 दर्ज हुआ था. जिस केस को लेकर मनोज सिंह के पुत्र विपुल सिंह पैरवी और दौड़धूप कर रहे थे. इसी दौरान इस केस से नाम काटने और केस डायरी में मदद करने के एवज में अनुसंधानकर्ता संजीवन पासवान ने विपुल सिंह से 20 हजार रुपया रिश्वत की मांग की थी, जो 18 हजार रुपया में फाइनल हुआ था.

निगरानी की गिरफ्त में एसआई संजीवन पासवान (ETV Bharat)

निगरानी विभाग में दर्ज करायी शिकायत :उसके बाद विपुल सिंह ने 31 जुलाई को निगरानी विभाग में एसआई द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज करायी थी. विपुल की शिकायत की सत्यता की जांच करने के बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया. फिर एसआई संजीवन पासवान को चौकीदार रोहित पासवान के माध्यम से विपुल सिंह रिश्वत के 18 हजार रुपया दे रहे थे. उसी दौरान निगरानी की टीम ने दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा.

निगरानी की गिरफ्त में दोनों. (ETV Bharat)

मुजफ्फरपुर लेकर गई टीम : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय की टीम डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में रक्सौल आई थी. निगरानी की टीम गिरफ्तार संजीवन पासवान और रोहित पासवान को लेकर मुजफ्फरपुर निकल गई. दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें निगरानी के विशेष न्यायालय में उपस्थापित कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

लैंड सर्वे के बीच गलत तरीके से म्यूटेशन कराने के लिए मांगी थी रिश्वत, सिवान में DCLR और क्लर्क गिरफ्तार

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक 3 लाख घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पटना में निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन

शिकंजे में थानेदार, बांका के शंभुगंज थानाध्यक्ष के सरकारी आवास पर निगरानी का छापा, ब्रजेश कुमार गिरफ्तार

Last Updated : Sep 21, 2024, 6:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details