मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में ओवरटेकिंग के दौरान यात्री बस व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत - VIDISHA ROAD ACCIDENT

विदिशा में बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में 27 यात्री घायल हो गए. इनमें से 2 यात्रियों की हालत गंभीर है.

vidisha road accident
विदिशा में ओवरटेकिंग के दौरान यात्री बस व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 3:27 PM IST

विदिशा :भोपाल से विदिशा आ रही यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई. हादसे में 27 लोग घायल हुए हैं. हादसा विदिशा से करीब 10 किलोमीटर दूर करारिया और इमलिया के बीच हुआ. बस में सवार 2 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. अन्य यात्रियों को मामूली चोटें हैं. प्राथमिक जांच में यह मामला ओवरटेकिंग का लग रहा है. बस ड्राइवर के पैर में फ्रैक्चर है, जबकि एक महिला यात्री के सिर में चोट आई है.

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है. 16 घायलों का इलाज अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में और 11 का श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला अस्पताल में चल रहा है. ट्रक ड्राइवर फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. घायल यात्री राजेश कुमार जैन ने बताया "बस में कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था. हर तरफ चीख-पुकार मची हुई थी." विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया "भोपाल से विदिशा आ रही कृष्णा बस की ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हुई. संभवतः ओवरटेकिंग को लेकर यह हादसा हुआ है."

सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती (ETV BHARAT)
सड़क हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ (ETV BHARAT)

पुलिस जांच जारी, ट्रक ड्राइवर की तलाश

ये हादसा विदिशा बस स्टैंड से करीब 10 किलोमीटर पहले करारिया और इमलिया के पास हुआ है. बस में कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी पुलिस जांच के बाद पता चलेगी. ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है. एसडीएम का कहना है गनीमत है कि अधिकांश लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. जिस प्रकार ये हादसा हुआ, उसे देखकर हर कोई कांप उठा. वहीं, हादसे के बाद ग्रामीणों ने भी घायलों का रेस्क्यू किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details