मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल में गुनगुनी धूप में पढ़ाई कर रहे थे छात्र, अचानक ऊपर आ गिरा पेड़, कई घायल - VIDISHA TREE FELL IN SCHOOL

विदिशा के पुरवाई गांव के सरकारी स्कूल में हादसा हो गया. स्कूल में पढ़ रहे बच्चों पर अचानक पेड़ गिर पड़ा.

VIDISHA TREE FELL PREMISES SCHOOL
पुरवाई स्कूल परिसर में गिरा पेड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 10:44 PM IST

विदिशा: गंजबासौदा के पुरवाई गांव स्थित स्कूल में बड़ा हादसा हो गया. इस हदसे में करीब 5 बच्चे घायल हो गए हैं. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. दरअसल, सोमवार को पुरवाई गांव स्थित शासकीय माध्यमिक शाला के परिसर में बैठकर बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. तभी अचानक उन पर पेड़ गिर गया. इस हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए हैं. जिन्हें शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय लाया गया. इनमें से 3 बच्चे गंभीर रूप घायल हो गए थे. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज करने के बाद तीनों बच्चों को विदिशा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

स्कूल में बच्चों पर गिरा पेड़

बताया जा रहा कि बरेठ स्थित ग्राम पुरवाई के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के परिसर में स्कूल चल रहा था. सर्दी होने की वजह से क्लास रूम के बाहर खुले परिसर में बैठकर बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. वहीं परिसर में नीम का पेड़ लगा हुआ था, जो अचानक गिर पड़ा. इस पेड़ की चपेट में खुले में चल रही कक्षा के कुछ बच्चे आ गए. इस घटना में 5 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें गंजबासौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

3 बच्चों को विदिशा किया गया रेफर

बीएमओ प्रमेंद्र तिवारी ने बताया, "शासकीय माध्यमिक शाला पुरवाई से 5 बच्चे आए थे. जिनको अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वहीं 3 बच्चों को प्राथमिक इलाज करने के बाद जिला अस्पताल विदिशा के लिए रेफर कर दिया गया है.

सर्दी की वजह धूम में चल रही कक्षा

घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. तहसीलदार संदीप जायसवालने बताया, "सर्दी अधिक होने के कारण बच्चों ने शिक्षकों से धूप में पढ़ने की बात कही थी. इसके चलते शिक्षकों ने धूप में कक्षा लगाई थी. इस दौरान पास खड़ा नीम का हरा भरा पेड़ अचानक से गिर गया था. जिसकी चपेट में 5 बच्चे आ गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details