विदिशा।नटेरन जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम मनिया बरखेड़ा में सचिव द्वारा 5 हजार रुपए की रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हुआ है. हडा पंचायत के मनिया बरखेड़ा के रहवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर पंचायत के सचिव चैन सिंह नायक के खिलाफ रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने पंचायत सचिव का रिश्वत लेते हुए वीडियो भी अधिकारी को दिया है. उन्होंने पंचायत सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
पंचायत सचिव ने लिया रिश्वत
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि "शासन की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए सचिव को रिश्वत देनी पड़ती है. ग्रामीणों ने 181 पर भी रिश्वत कांड की शिकायत की थी लेकिन समस्या का हल नहीं निकला. बता दें कि मनिया बरखेड़ा निवासी सुदीप मीना ने सचिव पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सचिव बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करता है. शौचालय निर्माण के लिए राशि मिलनी थी, लेकिन सचिव चैन सिंह ने राशि जारी करने के एवज में फरियादी से 5 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी.
शिकायतों से कोई फर्क नहीं पड़ता: पंचायत सविच
मनिया बरखेड़ा गांव के रहने वाले सुदीप मीना ने आरोप लगाते हुए कहा कि "पंचायत सचिव चैन सिंह कहते हैं कि 181 जैसी शिकायतों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. कोई भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है." ग्रामीणों ने सचिव की शिकायत जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर से की है. उनका कहना है कि पिछले 10 सालों से सचिव चैन सिंह एक ही जगह पर पदस्थ हैं. जिसके चलते वह सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं.