विदिशा: जिले के एक अस्पताल में दो युवकों ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों का जुलूस निकाला है. बदमाशों ने वॉर्ड बॉय की जानकारी नहीं देने पर डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया था, इतना ही नहीं दोनों ने नर्स से भी बदतमीजी की और अस्पातल में एक युवक को चाकू मारकर भाग निकले थे. इस घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए, दोनों को कड़ा सबक सिखाया है.
वार्ड बॉय नहीं मिलने पर डॉक्टर से हाथापाई
गंजबासौदा के जन चिकित्सालय में कार्यरत डॉ. चेतन बामोरियों ने बताया, " शुक्रवार को मेरी ड्यूटी इमरजेंसी वॉर्ड में थी. मैं रूम नंबर एक में बैठा हुआ था. दोपहर में लगभग 5 लोगों ने आकर एक वार्ड बॉय के बारे में पूछा. मैंने कहा कि उसको नहीं जानता हूं. वार्ड में जाकर किसी कर्मचारियों से पता लगा लें. इसके बाद वे लोग चले गए. आरोपियों ने दूसरे रूम में जाकर एक नर्स से पूछताछ की. नर्स ने भी इस बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही. फिर वे लोग नर्स के साथ बदतमीजी करने के बाद मेरे पास आए और मेरे साथ हाथापाई करने लगे.''