गंजबासौदा।विदिशा जिले की तहसील गंजबासौदा के वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाले शिक्षक अरुण रघुवंशी के परिवार के 11 लोग उस समय आग की लपटों में घिर गए जब देर रात्रि में किसी शख्स ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था, तभी आग की लपटों को देखते हुए दो मंजिला मकान के नीचे रह रहे किराएदार की नींद खुल गई. उसने देखा कि आग पूरे मकान में फैल गई. उसने शिक्षक को फोन किया. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. फिर उसने किसी तरह परिवार को उठाया और एक एक कर सभी को आग की लपटों से बाहर निकला.
परिवार का आरोप, देर से पहुंची फायर ब्रिगेड
सीसीटीवी कैमरे में जो अज्ञात व्यक्ति पेट्रोल डालकर आग लगा रहा है उसका अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लग सका है. परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि, ''समय रहते फायर ब्रिगेड और विद्युत मंडल के कर्मचारी आ जाते तो शायद नुकसान होते-होते बच जाता. करीबन 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.'' परिवार के लोगों ने बताया कि, ''लगभग 1 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड आग बुझाने पहुंची, जब तक मोहल्ले वालों ने बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया था.'' वहीं, जो शख्स 11 जिंदगियों को आग लगाने की कोशिश कर रहा था, आखिरकार उसकी क्या मनशा थी, यह तो उसके गिरफ्तार होने के बाद ही पता चल सकेगा.
Also Read: |