Vidisha Pesticide Factory Fire: बुधवार सुबह लगभग 7 बजे शहर के पीतलमील क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने से अफरातफरी मच गई. पूर्व विधायक शशांक भार्गव की कीटनाशक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में आग की घटना हुई. सुबह आसपास के फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने जब धुएं का गुबार देखा तो आग लगने का पता चला. देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि शहर के किसी भी हिस्से से धुएं का गुबार देखा जा सकता था.
फैक्ट्रियों में रखे केमिकल्स के ड्रम बाहर निकाले
आग बढ़ते देखकर आसपास फैक्ट्रियों में काम कर रहे मजदूरों एवं क्षेत्र के रहवासियों ने फैक्ट्री में रखे केमिकल्स के ड्रमों कोबाहर निकाला. इससे बड़ा हादसा होने से बच गया. यदि इन ड्रमों तक आग पहुंच जाती तो हजारों लीटर ज्वलनशील पदार्थ में विस्फोट होकर आसपास की कई फैक्ट्रियां इसकी चपेट में आ सकती थीं. घटनास्थल पर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, एसपी दीपक शुक्ला, एडिशनल एसपी डॉ.प्रशांत चौबे सहित राजस्व विभाग, नगर पालिका, बिजली कंपनी, स्वास्थ्य विभाग, होमगार्ड की टीमें मौजूद रहीं.
ALSO READ: |