विदिशा। मोहन सरकार भले ही निजी स्कूलों को लेकर अपने तेवर सख्त किए हो, इसके बावजूद कई निजी स्कूल सरकार के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. इतना ही नहीं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसा ही मामला विदिशा जिले के लटेरी क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल के द्वारा बच्चों को विद्यालय ले जाने के दौरान वाहनों में परमिट से ज्यादा बच्चे बैठाए जा रहे हैं. इन मामले पर जिम्मेदार अधिकारी कहते हैं कि आपके द्वारा मामला पता चला है तो कार्रवाई करेंगे.
स्कूली वाहन में ठूंस-ठूंसकर भरे जा रहे हैं बच्चे
विदिशा जिले की तहसील लटेरी से ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई जिसने देखा वह हैरान हो गया. दरअसल, लटेरी के एक निजी स्कूल में बच्चों को दूरदराज से लाया जाता है. उन बच्चों को लाने और ले जाने के लिए निजी वाहन लगाए गए हैं. सूत्रों की मानें तो यह वाहन गैस किट से चलाए जा रहे हैं. इन वाहनों में ठूंस-ठूंसकर बच्चों को लाया जाता है. कई तस्वीरें इन वाहनों की सामने आई हैं जिनमें साफतौर पर दिखा दे रहा है कि किस तरह से मासूम बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: |