विदिशा: विजयादशमी के दिन देश भर में जगह-जगह रावण के पुतले का दहन किया जाता है. विदिशा के काला देव में पुतला दहन की यह परंपरा बड़े अनोखे ढंग से निभाई जाती है. यहां पर इस दिन राम और रावण की सेना के बीच में अनोखा युद्ध होता है. इसमें राम दल पर भील, बंजारे पत्थर फेंकते हैं. हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि, इस पत्थरबाजी में किसी भी राम भक्त को खरोंच तक नहीं आती. कहा जाता है कि प्रभु राम इन पत्थरों की दिशा मोड़ देते हैं. इस चमत्कार को देखने के लिए हर साल दूर-दूर से लोग यहां आते हैं.
अचूक निशाने बाज होते भील व बंजारे
भील और बंजारा आदिवासी कुशल निशानेबाज माने जाते हैं. कहा जाता है कि उड़ती हुई चिड़िया को गोफन से पत्थर मारकर गिरा देना इनके लिए आम बात है. लेकिन दशहरे के दिन इनका लगाया हुआ हर निशाना चूक जाता है. दरअसल, विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा के लटेरी तहसील में काला देव नामक गांव में अनोखे ढंग से दशहरा मनाया जाता है. यहां रामभक्त जिन्हें राम दल कहा जाता है, वो भगवान राम का रथ गांव में स्थित एक विशाल मैदान के एक छोर पर खड़ा कर देते हैं. 100 मीटर लंबे मैदान के बीचोबीच एक झंडा गाड़ दिया जाता है.
रावण दल के लोग बरसाते हैं पत्थर
मैदान के दूसरे किनारे पर रावण का पुतला लगाया जाता है. उसी तरफ भील और बंजारा समाज के लोग पत्थर और गोफन लेकर खड़े हो जाते हैं. इसके लिए वे पहले से ही बोरियां भर-भर कर पत्थर जमा कर लेते हैं. राम दल को भगवान राम का रथ लेकर मैदान के बीचों बीच गड़े उस झंडे तक जाना होता है. राम दल के लोग राम के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते हैं, उधर से भील समाज के लोग राम दल पर गोफन से पत्थर बरसना शुरू कर देते हैं. लेकिन इसमें हैरान कर देने वाली बात ये होती है कि, किसी को भी एक भी पत्थर नहीं लगता. उन्हें जरा सी भी खरोंच नहीं आती. वे सकुशल झंडे तक जाते हैं और फिर वापस लौट आते हैं.
देखने वालों का लगता हैं तांता