मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में खुलेआम चल रहा है अवैध खनन, जिला कलेक्टर ने कही कार्रवाई की बात - Illegal mining in Vidisha - ILLEGAL MINING IN VIDISHA

विदिशा जिले में बीते कई दिनों से खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है. बता दें कि शहर से गुजर रहे हाईवे के निर्माण के लिए ये अवैध कार्य किया जा रहा है. इस मामले पर जिला कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने टीम गठित कराकर जांच कराने की बात कही है.

Illegal mining in Vidisha
विदिशा में खुलेआम चल रहा है अवैध खनन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 10:51 PM IST

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में इन दिनों अवैध खनन जोरों से चल रहा है. अवैध खनन व परिवहन पर सख्ती के कार्रवाई करने के सीएम मोहन यादव के निर्देशों का जिले में पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है. अवैध खननकर्ताओं को कार्रवाई का जरा भी डर नहीं है और खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. वहीं अब डीएम ने कार्रवाई की बात कही है.

विदिशा में खुलेआम चल रहा है अवैध खनन (Etv Bharat)

हाईवे के निर्माण के लिए किया जा रहा है अवैध खनन

विदिशा शहर के आसपास करारिया चौराह, पठारी हवेली, डाबर, सौरई, ढोलखेड़ी, रंगाई, अहमदपुर रोड पर इन दिनों अवैध खनन जोरों पर है. निजी व सरकार की जमीनों को धड़ल्ले से खोदा जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शहर से गुजर रहे हाईवे के निर्माण के लिए यह अवैध खनन किया जा रहा है. हाईवे निर्माण कर रही कंपनी और ठेकेदारों को मिट्टी सहित कोपरा और मुरम की भारी जरूरत है. वहीं शहर के कई खनन माफिया भी इन दिनों अवैध खनन में लगे हुए हैं.

विदिशा में खुलेआम चल रहा है अवैध खनन (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:

विदिशा में चड्ढी गैंग का आतंक, अंधेरी रात में गर्ल्स हॉस्टल में बोला धावा, गहनों पर किया हाथ साफ

विदिशा में नशेड़ी बेटे ने अपने पिता पर किया लाठी से हमला, मौके पर मौत

जिला कलेक्टर ने कही कार्रवाई की बात

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन पर सख्ती के कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, इसके बावजूद जिले में यह कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. सिर्फ औपचारिकता के लिए पिछले दिनों खनिज अधिकारी द्वारा डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गए, ताकि आदेशों की अवहेलना होती दिखाई न दे. इसके बाद अब स्थिति जस की तस हो गई है और खनन माफिया शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह अवैध खुदाई कर रहे हैं. इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य का कहना है कि आज ही मेरे संज्ञान में यह मामला आया है. मैं जल्द ही एक टीम बनाकर इसकी जांच कराकर कार्रवाई करूंगा. आज भी हमारी कई टीम क्षेत्र में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details