विदिशा। देशभर में होली के त्योहार की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. जगह-जगह होली से एक दिन पहले होलिका दहन के लिए लकड़ियों की व्यवस्था की जा रही है. हालांकि मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले सिरोंज में होली जलाने की अनोखी परंपरा है. यहां सैकड़ों साल से लोग बंदूक की गोली से निकलने वाली आग से होली जलाते हैं.
बंदूक से फायर कर जलाई जाती थी होलिका
आपको बता दें कि बंदूक की गोली से जलने वाली होलिका को शहर के एक मुख्य स्थान पर जलाया जाता है. इसके बाद इसी होलिका की आग को ले जाकर नगर के अन्य स्थानों पर होली जलाई जाती है. आज भी शहर में रहने वाला कानूनगो माथुर परिवार इस परंपरा का निर्वाहन कर रहा है. जिले के सिरोंज में बीते कई वर्षों से बंदूक की गोली से निकलने वाली आग से होलिका दहन करने की परंपरा चली आ रही है. इस संबंध में आचार्य पंडित नलिनीकांत शर्मा का कहना है कि 'बड़ी होली होलकर राज्य में रावजी की होली कहलाती थी. उस समय भी सूखी घास, रुई आदि रखकर बंदूक से फायर कर आग जलाई जाती थी. बाद में होलकर स्टेट के कानूनगो परिवार द्वारा बंदूक से फायर कर होली जलाई जाने लगी, जो उसी तर्ज पर आज भी जारी है.'
यहां पढ़ें... |