मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP नेता की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 10 किमी दूर से दिखाई दे रहा धुएं का गुबार - Fire in chemical factory vidisha - FIRE IN CHEMICAL FACTORY VIDISHA

विदिशा के पूर्व विधायक शशांक भार्गव की कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी विकराल है कि 8 से 10 किलोमीटर दूर से काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है. सूचना पर विदिशा, बासौदा, सांची के साथ भोपाल से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. SDRF, SDM, तहसीलदार और प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद हैं.

Fire in chemical factory
केमिकल फैक्ट्री में लगी आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 10:00 AM IST

Updated : Jun 12, 2024, 11:18 AM IST

विदिशा।आज बुधवार सुबह विदिशा के पीतल मिल चौराहा स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री विदिशा के पूर्व विधायक शशांक भार्गव की है. जो लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. आग इतनी भयंकर है की उसका धुआं 8 से 10 किलोमीटर दूर तक से भी दिखाई दे रहा है. जानकारी मिलते ही कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य और पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला मौके पर पहुंचे. दमकलों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

BJP नेता की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग (ETV BHARAT)

फैक्ट्री की दीवार तोड़ केमिकल बाहर निकाला

आगजनी की घटना से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों में तीन बुलडोजरों की मदद से फैक्ट्री की बाउंड्री को तोड़ा, इसके बाद उसमें रखे केमिकल को बाहर निकल गया, ताकि आग और विकराल रूप न ले ले, और आग आसपास की फैक्ट्रियों और दुकानों तक न पहुंचे. जिले के एसपी ने बताया कि ''सुबह केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंच गए. अभी तक जनहानि की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. आग किन कारण से लगी है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. साथ ही कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन अभी लगाना संभव नहीं है.''

BJP नेता की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग (ETV BHARAT)

Also Read:

धार के पीथमपुर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर तक उठे धुएं के गुबार, आग बुझाने रेत का इस्तेमाल - Dhar Pithampur Factory Fire

जिस बिल्डिंग में बैठते हैं मध्यप्रदेश के CM और मंत्री, उसी में AC ब्लास्ट से लगी आग मची अफरातफरी - Mantralaya Vallabh Bhawan Fire

सिरोंज भोपाल मार्ग पर दो वाहनों में भीषण टक्कर से लगी आग, बाइक सवार की मौत - Vidisha Bike And Pickup Van Caught Fire 1 Death

जेसीबी से फैक्ट्री की दीवार तोड़कर केमिकल बाहन निकाला (ETV BHARAT)

भोपाल-मंडीदीप से पहुंची दमकल की गाड़िया

कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैध ने बताया कि ''विदिशा के इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री में आग लगी है. क्योंकि केमिकल में आग लगने के कारण आसानी से काबू पाना संभव नहीं है. विदिशा और आसपास की फायर ब्रिगेड को फोन लगा दिया गया है. इसके अलावा भोपाल और मंडीदीप से भी फायर ब्रिगेड आई है, जो लगातार आग बुझाने में लगी हुई है. साथ ही लोगों को आगाह किया गया है कि आसपास के क्षेत्र में ना आए. केमिकल की आग बहुत भयानक होती है किसी को बड़ा नुकसान भी पहुंचा सकती है.''

Last Updated : Jun 12, 2024, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details