विदिशा।विदिशा जिले के कुरवाई थाना अंतर्गत ग्राम भैंसवाया में नशे की लत के कारण चलते सोमवार देर रात एक युवक ने अपनी पिता की लाठी से मर्डर कर दिया. युवक नशे की लत के चलते दिमागी संतुलन खो चुका है. उसका इलाज ग्वालियर पागलखाने में चला, लेकिन पिछले 3 साल से युवक गांव में ही रह रहा था. ग्रामीणों का कहना कि युवक हर प्रकार का नशा करता था. नशे की हालत में ही आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए
वहीं कुरवाई पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि ग्राम भैंसवाया निवासी कमल रैकवार ने पुलिस को सूचना दी "उसके बड़े भाई सुनील रैकवार ने मारपीट कर पिताजी गनेशराम रैकवार की हत्या कर दी.बड़ा भाई नशे का आदी है. नशा न मिलने पर सुनील रैकवार ने पिताजी पर लट्ठ से हमला किया." सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत इकट्ठा किए.
ALSO READ: |