मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवजात का शव मुंह में दबाकर भागता दिखा कुत्ता, अस्पताल के सामने नजर आया खौफनाक मंजर, वीडियो वायरल - mp vidisha update

Dog seen with dead body of newborn : अरेरा अस्पताल के सामने कुत्ते के मुंह में नवजात शिशु का शव देखकर लोगों की आंखें फटी रह गई.

Dog seen with dead body of newborn
नवजात का शव मुंह में दबाकर भागता दिखा कुत्ता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 11:41 AM IST

नवजात का शव मुंह में दबाकर भागता दिखा कुत्ता

विदिशा.अरेरा अस्पताल के सामने सड़क पर दौड़ रहे कुत्ता को जिसने भी देखा उसकी आंखें फटी रह गईं. कुत्त मुंह में एक नवजात शिशु का शव दबाया हुआ था. इस मंजर को जिसने भी देखा उसके मन में बस यही सवाल था कि आखिरकार ये नवजात किसका है? कहीं ये कुत्ता उसे हॉस्पिटल से तो नहीं उठा लाया? हॉस्पिटल के पास ही एक चाय वाले ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसमें हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई.

कुत्ते ने बाहर निकाल लिया था दफन किया हुआ शव

दरअसल, अशोकनगर मार्ग अरेरा हॉस्पिटल के सामने की यह घटना है. इस खौफनाक घटना का वीडियो बंटी पटेल चाय वाले ने शेयर किया और पुलिस को सूचना दी थी. कुत्ते के मुंह में नवजात के शव की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंची. अस्पताल में पूछताछ में पता चला कि वहां लंबे समय से डिलीवरी ही नहीं हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि कुत्ता एक स्थान से दफन किए हुए शव को निकाल लाया था.

अस्पताल प्रबंधन ने कहा- इसे हमसे न जोड़ा जाए

इस घटना की जानकारी अरेरा हॉस्पिटल के मैनेजर पहलवान रघुवंशी को भी लगी तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी में दिखाई दिया कि कुत्ता नाले से नवजात शिशु को लेकर आया और अस्पताल के सामने वाले खाली प्लॉट में डाल दिया. हॉस्पिटल के मैनेजर पहलवान रघुवंशी ने कहा, ' हमारे यहां डिलीवरी अभी कई महीनो से नहीं हुई है, ये घटना हमसे ना जोड़ी जाए.'

Read more -

बड़वानी में दिल दहला देने वाली घटना, दो साल की बच्ची को कुत्तों ने नोंचकर मार डाला

आवारा कुत्तों को ट्रक में भरकर पशु प्रेमियों और डॉग लवर्स के घर भेजें, सागर के डॉक्टर की अनोखी मांग

शव को फिर दफनाया गया

इस पूरी घटना को लेकर कोतवाली टीआई मनोज दुबे ने कहा, ' सूचना मिली थी कि किसी दफनाए हुए बच्चे को जमीन से कुत्ता या किसी अन्य जानवर द्वारा निकाल लिया गया है. सूचना पर पुलिस पहुंची और जानवरों ने जहां से उसे निकाला पुनः वहीं उसे दफना दिया गया है. यह मामला अरेरा अस्पताल के आसपास का है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details