विदिशा:कनारा क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित 55वीं कनारा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में दिल्ली ने नागपुर को 4 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. समापन समारोह में मध्य प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री लखन पटेल विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी और टूर्नामेंट की इनामी राशि का चेक प्रदान किया.
विजेता टीम को दी गई डेढ़ लाख की इनामी राशि
कनारा क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता 1969 से आयोजित की जा रही है. 28 दिसंबर को विदिशा में शुरू हुई यह प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 8 जनवरी को खेला गया. इस बार देशभर की 16 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था. खास बात ये भी रही की इन टीमों में कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे थे जो रणजी मैच तक खेल चुके हैं. मंत्री लखन पटेल ने विजेता टीम को 1.5 लाख रु का चेक देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज और शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.