मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में दिल्ली ने दिखाया दम, नागपुर के छुड़ाए पसीने, 55 साल से टूर्नामेंट कर रहा कमाल - CANARA CRICKET TOURNAMENT VIDISHA

विदिशा में आयोजित कनारा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को समापन हो गया. खिताबी मुकाबले में दिल्ली ने नागपुर के 4 विकेट से हराया.

CANARA CRICKET TOURNAMENT CONCLUDES
विदिशा में कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 20 hours ago

Updated : 19 hours ago

विदिशा:कनारा क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित 55वीं कनारा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में दिल्ली ने नागपुर को 4 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. समापन समारोह में मध्य प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री लखन पटेल विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी और टूर्नामेंट की इनामी राशि का चेक प्रदान किया.

विजेता टीम को दी गई डेढ़ लाख की इनामी राशि

कनारा क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता 1969 से आयोजित की जा रही है. 28 दिसंबर को विदिशा में शुरू हुई यह प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 8 जनवरी को खेला गया. इस बार देशभर की 16 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था. खास बात ये भी रही की इन टीमों में कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे थे जो रणजी मैच तक खेल चुके हैं. मंत्री लखन पटेल ने विजेता टीम को 1.5 लाख रु का चेक देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज और शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.

नागपुर को हराकर दिल्ली ने जीता फाइनल (ETV Bharat)

पिछले 55 सालों से लगातार आयोजित हो रहा टूर्नामेंट

समापन समारोह को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश सरकार में पशुपालन और डेयरी विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने कहा, " 55 सालों से लगातार इस प्रतियोगिता का आयोजन होना अपने आप में अद्वितीय है. यह जानकर मुझे बहुत आश्चर्य हुआ. कनारा क्रिकेट क्लब का यह प्रयास गौरव की बात है. इस शानदार आयोजन के लिए सभी आयोजनकर्ता बधाई के पात्र हैं." उन्होंने युवाओं से पारंपरिक खेलों को भी बढ़ावा देने की अपील की.

विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए मंत्री लखन पटेल (ETV Bharat)

समारोह में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद माया नारोलिया भी उपस्थित थीं. उन्होंने कहा, "केंद्र और राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह गर्व की बात है कि विदिशा जैसे शहर में इस प्रकार की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है."

Last Updated : 19 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details