मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में दो घटनाओं में डूबने से 5 मासूमों की मौत, विदिशा में 3 बच्चे नदी में समाए, सिंगरौली में सगी बहनों की मौत - MP 5 children died drowning

मंगलवार को प्रदेश में हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में डूबने की वजह से 5 मासूमों की मौत हो गई. विदिशा में नदी में नहाते हुए 3 बच्चे डूब गए, तीनों के शव बरामद हो गया हैं. वहीं, सिंगरौली में डैम में नहाने गई 2 सगी बहनें डूब गईं. मासूमों की मौत के बाद दोनों गांव में मातम पसर गया है.

MP 5 CHILDREN DIED DROWNING
डूबने से 5 मासूमों की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 7:30 PM IST

विदिशा/सिंगरौली: प्रदेश में हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में डूबने से 5 मासूमों की मौत हो गई. विदिशा में नदी में नहाने गए 3 बच्चे डूब गए. तीनों के शव बरामद हो गया हैं. वहीं, सिंगरौली में स्टाप डैम में नहाने गईं दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. दोनों सगी बहनें थीं. घटना से गांव में मातम पसर गया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विदिशा हादसे में शोक जताते हुए, मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

क्यूटन नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत (ETV Bharat)

नदी में नहाने गए 3 बच्चे डूबे

लगातार बारिश से नदियां लबालब हैं. फिर भी बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर नहाने चले जाते हैं. विदिशा के गंजबासौदा के मोहाली गांव के 3 बच्चे सुनारी गांव के पास क्यूटन नदी में नहाने गए थे. बच्चे किनारे पर नहा रहे थे, लेकिन नदी के तेज बहाव के चलते तीनों करीब 50 फीट गहरे पानी में चले गए और गहराई में समा गए. डूबने वाले बच्चों की पहचान ऋषि (14), कृष्णा (15) और उत्तम (15) के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गंजबासौदा एसडीएम विजय राय अन्य अधिकारियों के साथ पहुंच गए. तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिये गये हैं.

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से शव निकाला गया (ETV Bharat)

ऑटो लहराते ड्राइवर पहुंचा हॉस्पिटल, डॉक्टर के सामने धड़ाम से गिरा और CCTV में कैद हो गई मौत

स्कूल बस ड्राइवर की रहस्यमयी मौत, बीच सड़क पर मुंह से निकली खून की धार, पलभर में मौत

तेज बहाव के चलते किनारे से गहराई में चले गए (ETV Bharat)

सिंगरौली में स्टाप डैम में नहाने गईं 2 सगी बहनें डूबीं

सिंगरौली में झिगुरदा बस्ती निवासी विजय सिंह गोंड की दो बेटियां घर से 100 मीटर दूर स्टाप डैम में नहाने गई थीं. बरसात के कारण स्टाप डैम का पानी 7 फीट बढ़ा हुआ था. उसमें नहाने उतरी ईशा सिंह (7) उसकी छोटी बहन आकांक्षा सिंह (3) पानी में समा गईं. काफी देर बाद जब बच्चियां घर में नहीं मिलीं तो उनकी मां ढूंढ़ते हुए डैम की तरफ गई तो वहां दोनों के कपड़े मिले. थोड़ी देर तलाश करने के बाद मां को दोनों बच्चियों की बॉडी डैम में तैरती हुई दिखी. लोगों ने बाहर निकाला लेकिन तब तक सगी बहनों की मौत हो चुकी थी. जानकारी मिलने पर मोरबा थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार विजय गोंड की 3 बेटियां थीं जिसमें से 2 की डूबने से मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details