ETV Bharat / state

अचानक घोड़ा बग्घी में सवार होकर शहर में निकले कई बीजेपी नेता, सामने आई ये कहानी - BJP BOOTH PRESIDENTS WELCOME

नवनियुक्त बीजेपी बूथ अध्यक्षों का इंदौर में अनोखा स्वागत, नगर अध्यक्ष के निशाने पर आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी

BJP BOOTH PRESIDENTS WELCOME
नवनियुक्त बीजेपी बूथ अध्यक्षों का इंदौर में किया गया स्वागत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 12:55 PM IST

इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी में अंतिम पंक्ति तक के कार्यकर्त्ता के सम्मान की बात कह चुके हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर में बीजेपी द्वारा एक अनूठा आयोजन किया गया. भाजपा में पद मिलने के बाद जैसे नेताओं का स्वागत किया जाता है, वैसा ही स्वागत इंदौर में बूथ अध्यक्षों का किया गया. बूथ अध्यक्षों को बग्घी में बिठाकर रैली निकाली गई. इस दौरान बीजेपी नगर अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को जमकर आड़े हाथों लिया.

बूथ अध्यक्षों का किया गया जोरदार स्वागत

दरअसल, बीजेपी में संगठन पर्व चल रहा है, जिसमें शुरुआती दौर में बूथ समितियों और उनके अध्यक्षों की नियुक्ति हो रही है. इसी के तहत बनाए गए नए बूथ अध्यक्षों को इंदौर में बग्घी में बैठाकर घुमाया गया. बग्घी की कमान शहर के अध्यक्ष गौरव रणदीवे ने अपने हाथ में थामी और ढोल नगाड़ों के साथ बूथ अध्यक्ष को शहर में घुमाया गया. बीजेपी नगर अध्यक्ष ने कहा, ''जैसे कोई बड़े नेता को पद मिलता है तो उनका स्वागत किया जाता है. उसी तरह इन नए बूथ अध्यक्षों का स्वागत बीजेपी के द्वारा किया जा रहा है.''

जानकारी देते हुए बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे (ETV Bharat)

बीजेपी नगर अध्यक्ष ने जीतू पटवारी पर बोला हमला

वहीं, बीजेपी नगर अध्यक्ष ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा, '' जीतू पटवारी को अपना मानसिक दिवालियापन ठीक करना चाहिए. बुधनी में हम बहुत अच्छा जीते और विजयपुर में भी वोट प्रतिशत बढ़ा है. विजयपुर में हमेशा कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है, लेकिन हमारा वहां वोट प्रतिशत बढ़ा है. महाराष्ट्र में जिस तरह का परिणाम कांग्रेस को और उनके सहयोगी दलों को मिला है, उन्हें इससे सबक लेना चाहिए. इन चुनावों से कांग्रेस को आत्म चिंतन करना चाहिए. साथ ही देश में ज्यादातर उपचुनावों में हमारे प्रत्याशियों की जीत हुई है.''

इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी में अंतिम पंक्ति तक के कार्यकर्त्ता के सम्मान की बात कह चुके हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर में बीजेपी द्वारा एक अनूठा आयोजन किया गया. भाजपा में पद मिलने के बाद जैसे नेताओं का स्वागत किया जाता है, वैसा ही स्वागत इंदौर में बूथ अध्यक्षों का किया गया. बूथ अध्यक्षों को बग्घी में बिठाकर रैली निकाली गई. इस दौरान बीजेपी नगर अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को जमकर आड़े हाथों लिया.

बूथ अध्यक्षों का किया गया जोरदार स्वागत

दरअसल, बीजेपी में संगठन पर्व चल रहा है, जिसमें शुरुआती दौर में बूथ समितियों और उनके अध्यक्षों की नियुक्ति हो रही है. इसी के तहत बनाए गए नए बूथ अध्यक्षों को इंदौर में बग्घी में बैठाकर घुमाया गया. बग्घी की कमान शहर के अध्यक्ष गौरव रणदीवे ने अपने हाथ में थामी और ढोल नगाड़ों के साथ बूथ अध्यक्ष को शहर में घुमाया गया. बीजेपी नगर अध्यक्ष ने कहा, ''जैसे कोई बड़े नेता को पद मिलता है तो उनका स्वागत किया जाता है. उसी तरह इन नए बूथ अध्यक्षों का स्वागत बीजेपी के द्वारा किया जा रहा है.''

जानकारी देते हुए बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे (ETV Bharat)

बीजेपी नगर अध्यक्ष ने जीतू पटवारी पर बोला हमला

वहीं, बीजेपी नगर अध्यक्ष ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा, '' जीतू पटवारी को अपना मानसिक दिवालियापन ठीक करना चाहिए. बुधनी में हम बहुत अच्छा जीते और विजयपुर में भी वोट प्रतिशत बढ़ा है. विजयपुर में हमेशा कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है, लेकिन हमारा वहां वोट प्रतिशत बढ़ा है. महाराष्ट्र में जिस तरह का परिणाम कांग्रेस को और उनके सहयोगी दलों को मिला है, उन्हें इससे सबक लेना चाहिए. इन चुनावों से कांग्रेस को आत्म चिंतन करना चाहिए. साथ ही देश में ज्यादातर उपचुनावों में हमारे प्रत्याशियों की जीत हुई है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.