करनाल:हरियाणा में जल्द ही बजट सत्र की तारीख का ऐलान होने वाला है. इस बात की जानकारी खुद हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने दी है. विधानसभा स्पीकर ने बताया कि हरियाणा बजट सत्र 2025 फरवरी माह के दूसरे पखवाड़े में होगा. आने वाले समय में बजट की तारीख भी निश्चित की जाएगी. हर साल होने वाले बजट सत्र के लिए हरियाणा विधानसभा तैयार है.
'सभी वर्गों के संपर्क में मुख्यमंत्री': वहीं, हरविंद्र कल्याण ने कहा कि लोगों की जो भी मांगें है, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लगातार सभी वर्गों के संपर्क में है. ताकि जो भी सुझाव और उपाय लोगों की तरफ से आ रहे हैं, उनको आगे बढ़ाने का काम मुख्यमंत्री कर रहे हैं. बजट सत्र के अंदर जो डिमांड लोगों की आएगी, उनको पारित करने का काम बजट में किया जाएगा. हमारा यह प्रयास रहेगा कि सभी माननीय सदस्यों को अपने क्षेत्र की बात रखने का ज्यादा से ज्यादा समय दिया जाएगा. ताकि सभी अपने क्षेत्र की बात आगे बढ़ा सके और हरियाणा राज्य का विकास हो सके. बजट में अच्छी सकारात्मक चर्चा हो सके.
'विकास कार्य में रफ्तार': वहीं, हरविंद्र कल्याण ने कहा कि जो भी काम सरकार के जरिए होंगे उन सभी कामों को आगे बढ़ाया जाएगा. रुके कामों को पूरा किया जाएगा. क्षेत्र की तरक्की के लिए सभी कामों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. घरौंडा विकास की नई बुलंदियों को छुए उसके लिए भी सरकार संकल्प के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हर गांव के कामों को एकत्रित किया जा रहा है, ताकि हम गांव में तेजी से विकास कार्य कर सकें. क्षेत्र के लिए आए हुए सुझाव को भी हम आगे बढ़ा सके इसके लिए भी काम लगातार जारी है. आने वाले 5 सालों का एजेंडा भी यही रहने वाला है. इस दौरान उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया.