हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM सुक्खू ने कहा मुझे पत्नी के नाम से डराने की न करें कोशिश, स्पीकर ने ली चुटकी तो ठहाकों से गूंजा सदन - HIMACHAL ASSEMBLY MONSOON SESSION

Himachal Assembly Monsoon Session 2024: आज हिमाचल विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान माहौल काफी खुशनुमा दिखा. दरअसल सीएम सुक्खू की पत्नी और देहरा से विधायक कमलेश ठाकुर आज पहली बार विधानसभा में पहुंचीं. जिसको लेकर सदन में स्पीकर कुलदीप पठानिया, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती सीएम सुक्खू को छेड़ते नजर आएं, जिसके बाद जब सीएम ने कहा मुझे मेरी पत्नी के नाम पर डराने की कोशिश न करें तो पूरा सदन हंसी-ठहाकों से गूंज उठा.

हिमाचल विधानसभा
हिमाचल विधानसभा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 9:43 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 11:39 AM IST

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून सत्र के दौरान अक्सर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिलती है. लेकिन आज विधानसभा में एक नया रंग देखने को मिला. दरअसल पहली बार सीएम सुक्खू की पत्नी और देहरा विधायक कमलेश ठाकुर सदन में पहुंची थी. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती, सीएम को छेड़ते नजर आए. वहीं, सीएम सुक्खू ने स्पीकर कुलदीप पठानिया और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को कहा कि मुझे पत्नी का नाम लेकर डराने की कोशिश न करें, जिसके बाद सदन में सभी लोग ठहाके लगाने लगे.

सतपाल सत्ती ने कहा, "अब सीएम आप भी सारी चीजों को संभाल कर सदन के अंदर चलेंगे तो अच्छा रहेगा. क्योंकि पहले आपके बारे में हम जो भी बोलते थे, आप सुन लेते थे. लेकिन अब तो भाभी जी (कमलेश ठाकुर) बैठी हैं, उनको बुरा लगेगा. वो सोचेंगी कि ये क्या हो रहा है. मैं कमलेश ठाकुर जी का स्वागत करता हूं, वो आज पहली बार आई हैं और जब एक महिला घर के अंदर आए तो ऐसे लड़ना अच्छा नहीं लगेगा. इसलिए अब सत्ता पक्ष के लोगों को बड़ा मन रखना पड़ेगा. क्योंकि आप लोगों के लिए भी सदन चलाना, उतना ही महत्वपूर्ण है, जीतना हम लोगों के लिए है".

वहीं, सदन में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "माननीय स्पीकर आप भी मुझे पत्नी का नाम लेकर डराने की कोशिश कर रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष भी ऐसा ही कर रहे हैं". जिसके बाद स्पीकर कुलदीप पठानिया ने सीएम सुक्खू को टोकते हुए कहा, आप डरते भी हैं, ये मुझे आभास नहीं था. जिसके बाद सदन में सदस्यों ने जमकर ठहाके लगाएं. फिर सीएम सुक्खू ने कहा कि मुझे डराने की कोशिश नहीं न करें".

ये भी पढ़ें:सदन में बोले जयराम- "भाभी जी, सीएम ने सबका स्वागत किया, आपका नहीं", गूंज उठी हंसी

Last Updated : Sep 4, 2024, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details