महराजगंज : जिले के भिटौली थाना में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आरोप है कि बेटी को खर्चा न देने पर ससुर ने दामाद को खंभे से बांधकर पीटा. मामले की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंची. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस ने युवक को मुक्त कराया, साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की. एसपी ने भिटौली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, युवक भिटौली थाना क्षेत्र के गंगराई गांव का रहने वाला है. युवक मुंबई में रहकर ड्राइविंग का काम करता है. तीन साल पहले उसकी शादी भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से हुई थी. दोनों से दो साल की एक बच्ची है. ससुराल पक्ष का आरोप है कि दामाद ने बेटी व बच्ची को छोड़ दिया है, उन्हें लेकर नहीं जा रहा है. जिसके बाद नाराज ससुरालीजन दामाद को पकड़ कर ले आए और उसे खंभे से बांधकर पिटाई कर दी. मामले का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. कोर्ट का जैसा फैसला आएगा, वह उसका पालन करेगा. ससुराल के लोग बेवजह दबाव बना रहे हैं. युवक ने अपने ससुर, पत्नी व अन्य लोगों पर बिजली खंभे से बांध पीटने का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि आरोपियों ने उसका एटीएम व पैसे भी छीन लिए हैं. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.