नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एक सरकारी स्कूल में टीचर के सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. 8 सेकंड के इस वीडियो में महिला टीचर क्साल में सो रही है. यह वीडियो दादरी ब्लॉक के कोट डेरिन गांव का है. महिला टीचर के आसपास बैठे बच्चे उनको हवा कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने शिक्षिका के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में सरकारी स्कूलों में लगातार बेहतर सुविधा और शिक्षा के लिए सरकार प्रयासरत है. ताकि बच्चों का भविष्य पढ़ाई के बाद उज्जवल हो सकें. लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कराने वाली शिक्षकों की लापरवाही के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. कभी सरकारी स्कूलों में बच्चों से साफ सफाई की जाती है तो कभी झाड़ू लगाया जाता है. कभी टीचर बच्चों को पढ़ाने की बजाय खुद स्कूलों में सोते हुए नजर आते हैं.