चमोली:जिले के थराली कुराड़-पार्था मोटरमार्ग पर इन दिनों डामरीकरण का कार्य हो रहा है. वहीं ग्रामीण लोक निर्माण विभाग की देखरेख में हो रहे इस डामरीकरण कार्य से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं. डामरीकरण में गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर एक ग्रामीण ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर दिया. वीडियो में ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि विभाग की देखरेख में चल रहे इस डामरीकरण कार्य में सीधे मिट्टी के ही ऊपर डामरीकरण किया जा रहा है.
थराली कुराड़-पार्था मोटरमार्ग पर डामरीकरण के नाम पर ड्रामा, वायरल वीडियो ने खोली पीडब्ल्यूडी की पोल - Poor asphalting by PWD in Tharali - POOR ASPHALTING BY PWD IN THARALI
Viral video of asphalting of Tharali Road सरकार जनता की सुविधा के लिए योजनाएं बनाती है और उसके लिए पर्याप्त पैसा भी देती है. लेकिन विभागीय अधिकारी और कर्मचारी इसके बाद भी ठीक से काम नहीं करते हैं. ऐसा ही एक मामला चमोली जिले के थराली से सामने आया है. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि थराली में पीडब्ल्यूडी थराली कुराड़-पार्था मोटरमार्ग पर जो डामरीकरण कर रहा है वो गुणवत्तापूर्ण नहीं है. हाथ से से सड़क पर किया डामर उखड़ रहा है. इस मामले पर ईटीवी भारत ने जब एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से बात की तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Apr 23, 2024, 11:05 AM IST
|Updated : Apr 23, 2024, 1:17 PM IST
घटिया डामरीकरण के वीडियो ने मचाया तहलका:ग्रामीणों का आरोप है कि बिछाए गए डामरीकरण के ऊपर चलने भर से ही डामर उखड़ने लगा है. वीडियो में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह हाथ से ही सड़क पर बिछा डामर उखड़ रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में इस मोटरमार्ग से जुड़े ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से इस मोटरमार्ग की स्थिति बदहाल ही रही है. ऐसे में लगातार मांग उठाने के बाद लोक निर्माण विभाग के द्वारा यहां पर सुधारीकरण और डामरीकरण का कार्य तो किया जा रहा है, लेकिन डामरीकरण में किसी भी तरह की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से गुणवत्ता में सुधार लाने की गुहार लगाई है.
पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने दिया ये जवाब: वहीं वाइरल वीडियो पर हमने लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से विभागीय पक्ष जानने की कोशिश की तो टेलीफोन पर जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग थराली दिनेश मोहन गुप्ता ने बताया कि इस वायरल वीडियो के बारे में उनके पास कई फोन आ रहे हैं. जिस किसी भी ग्रामीण को डामरीकरण कार्य से परेशानी हो, वे कार्यस्थल पर खराब गुणवत्ता के बारे में शिकायत करें.
ये भी पढ़ें: कीर्तिनगर ब्लॉक में महीने भर में ही उखड़ने लगा रोड का डामर, गुणवत्ता की खुली पोल