अल्मोड़ा: नगर निगम बनने के बाद पहली बार होने वाले चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह है. अल्मोड़ा नगर निगम के मेयर की सीट महिला आरक्षित होने के बाद महिलाएं अति उत्साहित हैं. भाजपा और कांग्रेस ने जिताऊ प्रत्याशी की तलाश शुरू कर दी है. भाजपा में मेयर पद के लिए 11 महिला कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए दावेदारी की है. इनमें से सशक्त तीन दावेदारों के नाम भेजने के लिए गुरुवार को शाम तक भाजपा पर्यवेक्षकों के तीन सदस्यीय दल ने कार्यकर्ताओं के साथ एक एक कर उम्मीदवार के लिए रायशुमारी की.
अल्मोड़ा के पातलदेवी स्थित भाजपा कार्यालय में अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव में मेयर के दावेदारों के लिए पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की. पर्यवेक्षक में पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, प्रदेश मंत्री मीना गंगोला एवम विधायक शिव सिंह अरोड़ा मौजूद रहे. इस दौरान पर्यवेक्षक बलवंत भौर्याल ने अल्मोड़ा नगर पालिका को नगर निगम बनाए जाने पर प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा वह आज पर्यवेक्षक के रूप में अपने दो साथियों के साथ अल्मोड़ा नगर निगम के लिए सशक्त मेयर प्रत्याशी के लिए कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है इसलिए कार्यकर्ताओं से सुझाव ले रहे हैं. इन सुझाओं को प्रदेश में देंगे. इसमें जो भी आम सहमति बनेगी वह भारतीय जनता पार्टी का मेयर के रूप में प्रत्याशी होगा.
अल्मोड़ा नगर निगम में भाजपा का मेयर बने इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उसे जिताएंगे वहीं सभी वार्डों में जो भी पार्षद के प्रत्याशी होने उन्हे जिताने का कार्य करेंगे. उन्होंने बताया 11 नाम प्रत्याशियों के आए हैं. उनमें से तीन नामों का पैनल यहां से जाना है. उन तीन नामों में से एक नाम हाईकमान फाइनल करेगा. इस दौरान पार्टी कार्यालय में सभी मेयर के प्रत्याशी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. पर्यवेक्षकों ने एक एक कर कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में उनके सुझाव लिए.
इन महिलाओं ने की दावेदारी: भाजपा से मेयर के पद के लिए टिकट की दावेदारी 11 महिला कार्यकर्ताओं ने की है. जिनमें बीना नयाल, तारा जीना, किरण पंत, गंगा बिष्ट, निर्मला जोशी, वसुधा पंत, रमा जोशी, लता बोरा, चंपा पांडे, अल्का बिष्ट, लीला बोरा का नाम शामिल हैं.