ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में सेल्समैन की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या, पुलिस के साथ SOG भी जांच में जुटी - MURDER OF YOUTH IN PITHORAGARH

पिथौरागढ़ के थल थाना क्षेत्र में युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई.

Pithoragarh
अल्मोड़ा के नीरज नैनवाल की पिथौरागढ़ में हत्या (FILE PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

पिथौरागढ़: थल थाना क्षेत्र में एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई. युवक अल्मोड़ा का रहने वाला है और बुंगाछीना में अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भेज दिया है. परिजनों को सूचना दे दी है. फिलहाल अभी तक परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा के धारानौला निवासी 29 वर्षीय नीरज नैनवाल पुत्र रघुवीर सिंह नैनवाल 18 दिसंबर की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर अपने कमरे की तरफ जा रहा था. तभी अचानक कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से नीरज पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें नीरज बुरी तरह से घायल हो गया. हमलावर बीच सड़क अधमरी हालत में नीरज को छोड़ फरार हो गए. देर रात ही नीरज के साथियों को जानकारी मिली तो साथियों ने मौके पर पहुंच कर बुरी तरह से घायल नीरज को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ लेकर गए. जहां गुरुवार को उपचार के दौरान नीरज से दम तोड़ दिया.

वहीं देर रात ही नीरज के साथियों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने नीरज के परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने पंचनामा भर शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया है. परिजनों के पहुंचने के बाद 20 दिसंबर को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.

थानाध्यक्ष थल अम्बी राम आर्या ने बताया कि युवक के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. घटना की जांच की जा रही है. परिजनों के द्वारा अभी तहरीर नहीं दी गई है. घटना में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम भी घटना की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः लच्छीवाला के जंगल में मिला 15 दिन पुराना शव, जांच में जुटी पुलिस

पिथौरागढ़: थल थाना क्षेत्र में एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई. युवक अल्मोड़ा का रहने वाला है और बुंगाछीना में अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भेज दिया है. परिजनों को सूचना दे दी है. फिलहाल अभी तक परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा के धारानौला निवासी 29 वर्षीय नीरज नैनवाल पुत्र रघुवीर सिंह नैनवाल 18 दिसंबर की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर अपने कमरे की तरफ जा रहा था. तभी अचानक कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से नीरज पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें नीरज बुरी तरह से घायल हो गया. हमलावर बीच सड़क अधमरी हालत में नीरज को छोड़ फरार हो गए. देर रात ही नीरज के साथियों को जानकारी मिली तो साथियों ने मौके पर पहुंच कर बुरी तरह से घायल नीरज को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ लेकर गए. जहां गुरुवार को उपचार के दौरान नीरज से दम तोड़ दिया.

वहीं देर रात ही नीरज के साथियों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने नीरज के परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने पंचनामा भर शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया है. परिजनों के पहुंचने के बाद 20 दिसंबर को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.

थानाध्यक्ष थल अम्बी राम आर्या ने बताया कि युवक के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. घटना की जांच की जा रही है. परिजनों के द्वारा अभी तहरीर नहीं दी गई है. घटना में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम भी घटना की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः लच्छीवाला के जंगल में मिला 15 दिन पुराना शव, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.