उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून सड़क हादसा: पार्टी करने के बाद सुरूर में इनोवा से लॉन्ग ड्राइव पर निकले थे छात्र - DEHRADUN ROAD ACCIDENT

देहरादून सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत हुई थी. छात्रों के पार्टी करने का वीडियो भी आया सामने

Etv Bharat
देहरादून सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 13, 2024, 5:24 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 6:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार रात को करीब डेढ़ बजे हुए सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई थी. वहीं एक छात्र हॉस्पिटल में जिंदगी के लिए मौत से लड़ रहा है. वहीं अब हादसे से पहले का छात्रों का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में सभी सात छात्र पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो हादसे से ठीक पहले का ही बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक शहर के पटाखा कारोबारी सुनील अग्रवाल के बेटे अतुल अग्रवाल ने अपने 6 दोस्तों को नई इनोवा कार की पार्टी देने के बाद देर रात लॉन्ग ड्राइव पर निकला था. सभी ने जाखन में सिद्धेश अग्रवाल के फ्लैट पर पार्टी की थी. सिद्धेश के परिजन शादी में जयपुर गए हुए थे.

देहरादून सड़क हादसे की जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह. (ETV Bharat)

पार्टी में अतुल व सिद्धेश के अलावा तीन युवतियां और दो युवक और थे. सातों की पार्टी का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कैसे सभी दोस्त एक दूसरे को अल्कोहल परोस रहे हैं. जाखन में पार्टी के बाद सातों दोस्त कार से घंटाघर चकराता रोड होते हुए बल्लूपुर चौक पर पहुंचे.

इसके बाद उन्होंने कार गढ़ी कैंट की ओर मोड़ दी. बताया जा रहा है कि तभी पीछे से आ रही बीएमडब्ल्यू कार ने इनोवा को ओवरटेक किया. इस दौरान अतुल ने भी इनोवा कार को बीएमडब्ल्यू के पीछे दौड़ा दिया. तभी ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार इनोवा बाईं तरफ से एक कंटेनर में पीछे से जा घुसी और उसके बाद विपरीत दिशा में जाकर पेड़ से टकरा गई. कंटेनर से टकराने के बाद इनोवा की छत टूट गई और चालक के बगल में फ्रंट सीट पर बैठे कुणाल कुकरेजा और उसके ठीक पीछे बैठी गुनीत के सिर के धड़ से अलग होकर सड़क पर जा गिरे, जबकि अन्य चार की भी मौके पर ही मौत हो गई.

इस पूरी घटना ने पुलिस पर भी सवाल खड़े किए हैं. क्योंकि जाखन से घटना स्थल की दूरी करीब दस किमी है. इस दस किमी के दायरे में किसी भी चेक पोस्ट पर इनोवा को चेक नहीं किया गया. यदि चेक किया जाता तो शायद ये हादसा नहीं होता और पुलिस को भी पता चल जाता है कि छात्र शराब पीकर ड्राइवर कर रहे हैं.

वहीं इस बारे में जब देहरादून एसएसपी अजय सिंह से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं, एक छात्र गंभीर रूप से घायल है. जिसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है, उसके होश में आने के बाद ही हादसे के सही कारणों को पता चल पाएगा.

परिजनों ने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक बच्चे राइड पर निकले हैं, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं थी. साथ ही बताया है कि शहरी क्षेत्र में 13 जगह बैरियर लगते हैं और वहां पर गाड़ी की स्पीड कम हो जाती है. हर गाड़ी चेक करना संभव नहीं होता है.

6 छात्रों की गई थी जान:बता दें कि 12 नवंबर रात को करीब 1.30 बजे देहरादून के ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार इनोवा कार हादसे का शिकार हुई थी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी, जिनके नाम

  • गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी 10A साईं लोक जीएमएस रोड, देहरादून
  • कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष, निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून. मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश.
  • ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष, निवासी राजपुर रोड, देहरादून
  • नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल, उम्र 23 वर्ष, निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, देहरादून
  • अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी कालिदास रोड, देहरादून
  • कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल, उम्र 20 वर्ष, निवासी- 55/1 20 कांवली रोड, देहरादून.

पढ़ें--

Last Updated : Nov 13, 2024, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details