फतेहपुर (सीकर):थाना क्षेत्र के दीनवां लाडखानी में शराब के ठेके को लेकर आपसी विवाद में पीट—पीट कर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी ने पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से चुनौती दी है. उसने अपने एक साथी की आईडी से वीडियो जारी कर बोला कि घटना के बाद से चौदह दिन से हम खुले में घूम रहे हैं, पुलिस ने क्या बिगाड़ लिया ?
हत्या के आरोपी ने पुलिस और मृतक के परिजनों को भी चेतावनी दी. आरोपी हिस्टीशीटर भी है. उसका यह वीडियो सोशल मीडिया में चल रहा है. वीडियो किसी कार में बनाया गया है, जिसमें उसके तीन साथी शराब की बोतलें दिखा रहे हैं. वीडियो में उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक ठेकेदार को अपना अगला शिकार बताया है.
पढ़ें: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप
जांच अधिकारी थानाधिकारी पवन दुलड़ ने बताया कि चार से पांच टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है. वीडियो की जांच तकनीकी टीमें कर रही है. उनकी लोकेशन निकालकर शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा.
घटना के 14 दिन बीत जाने के बाद भी हत्या का मुख्य आरोपी पकड़ा नहीं जा सका. ऐसे में मृतक परिवार में गहरा आक्रोश है. पुलिस ने पांच दिन में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही थी, लेकिन 14 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सफलता हासिल नहीं हुई. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने गत 5 जनवरी को तीन आरोपियों गोविन्द सिंह, मोनू कुमार व हिम्मत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य सरगता सतिया उर्फ सत्येन्द्र अभी भी पुलिस की पकड़ दूर है.