भिलाई :वैशाली नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ मारपीट करने के बाद उसका वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है.इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को अरेस्ट किया है.जिसमें से दो नाबालिग हैं. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 296, 115 (2), 351 (2), 3(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया है.
नाबालिग गर्लफ्रेंड का है मामला :भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि गर्लफ्रेंड से बात करने को लेकर अपचारी बालक ने अपने दोस्तों और दो अपचारी बालकों के साथ मिलकर युवक की बेस बल्ले से पिटाई कर दी. घटना में पीड़ित नाबालिग के सिर पर गंभीर चोट आई है.
पिटाई के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वीडिया डालकर वायरल किया.जिसकी शिकायत थाने में पहुंची.शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने पिटाई वाले मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो नाबालिग है.जिन्हें बाल सुधार गृह में भेजा गया है - सत्यप्रकाश तिवारी,सीएसपी भिलाई नगर
नए ब्वॉयफ्रेंड से पुराने प्रेमी की पिटाई (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि लड़की और उसके परिजनों को थाने बुलाया गया.लेकिन परिजनों ने थाने में कहा कि लड़की का मामला है, वह इसमें नहीं पड़ना चाहते.इसके बाद पुलिस ने लड़की का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. जांच में लड़की की संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.मुलाहिजा रिपोर्ट में गंभीर चोट आई तो आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
क्या है मामला :भिलाई की रहने वाली नाबालिग लड़की और कैंप 2 संतोषी पारा निवासी 17 साल के लड़के के बीच प्रेम संबंध था.लेकिन इसी बीच लड़की का दिल किसी और लड़के पर आ गया.जब ये बात पहले प्रेमी को पता चली तो उसने लड़की के साथ गाली गलौज की.इस बात से नाराज लड़की ने अपने दूसरे ब्वॉयफ्रेंड से पहले प्रेमी को पिटवाने का प्लान बनाया.इसके बाद प्लान के तहत पहले ब्वॉयफ्रेंड को लड़की ने सुनसान जगह पर बुलवाया.जहां पहले से ही मौजूद दूसरे ब्वॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों ने बेस बैट से नाबालिग प्रेमी की पिटाई कर दी.