ETV Bharat / state

JEE EXAM RESULT 2025 : छत्तीसगढ़ से शौर्य अग्रवाल टॉपर, 12 लाख अभ्यर्थियों ने दिया था एग्जाम - JEE EXAM RESULT 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने JEE के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. टॉपर्स की सूची में छत्तीसगढ़ के शौर्य अग्रवाल भी शामिल हैं.

JEE TOPPER FROM CHHTTISGARH
छत्तीसगढ़ से शौर्य अग्रवाल टॉपर (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 12, 2025, 2:39 PM IST

रायपुर : IIT और NIT में प्रवेश के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी JEE का रिजल्ट आ चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in में एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट घोषित किए हैं. इन परिणामों में खरसिया के शौर्य अग्रवाल ने 99.99 पर्सेंट के साथ स्टेट में टॉप किया है.शौर्य अग्रवाल के टॉप करने पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और रायगढ़ से विधायक ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है.

100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी : जेईई मेन रिजल्ट में 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इनमें आयुष सिंघल (राजस्थान), कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक), दक्ष (दिल्ली-एनसीटी), हर्ष झा (दिल्ली-एनसीटी), रजित गुप्ता (राजस्थान), श्रेयस लोहिया (उत्तर प्रदेश), सक्षम जिंदल (राजस्थान), सौरव (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं. इसके अलावा, विशाद जैन (महाराष्ट्र), अर्णव सिंह (राजस्थान), शिवेन विकास तोषनीवाल (गुजरात), साई मनोग्ना गुथिगु कोंडा (आंध्र प्रदेश), एस.एम. प्रकाश बेहरा (राजस्थान) और बानी ब्रता माजी (तेलंगाना) शामिल हैं.

कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा : JEE मेन 2025 सत्र-1 की पेपर वन परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को दो शिफ्टों में हुई थी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से 6 बजे तक थी. इस परीक्षा में कुल 13 लाख 11 हजार 544 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. देश भर के 304 शहरों में 618 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. यही नहीं देश के बाहर भी 15 शहरों में परीक्षा केंद्र बने थे. जिनमें से कुल 12,58,136 छात्रों ने परीक्षा दी. इनमें 4,24,810 महिला और 8,33,325 पुरुष उम्मीदवार थे.जबकि 1 थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल था.

जनवरी में हुई थी परीक्षा : JEE मेन 2025 सत्र-1 परीक्षा के परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने जारी किए. इन परिणामों में 14 स्टूडेंट्स ने 100 में से 100 मार्क हासिल किए हैं.आपको बता दें कि ये परीक्षा इस साल जनवरी में आयोजित हुई थी. जिसमें देश भर से करीब 12 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. 10 फरवरी को इस परीक्षा के आंसर सीट जारी हुए थे.

माघ पूर्णिमा 2025 में सजा शिवरीनारायण, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मेले की तैयारी

छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा में 47 फीसदी की गिरावट, लोकसभा में सरकार का दावा

13 फरवरी को छत्तीसगढ़ कैबिनेट जाएगी महाकुंभ, सीएम साय का निकाय चुनाव में अच्छे रिजल्ट का दावा

रायपुर : IIT और NIT में प्रवेश के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी JEE का रिजल्ट आ चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in में एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट घोषित किए हैं. इन परिणामों में खरसिया के शौर्य अग्रवाल ने 99.99 पर्सेंट के साथ स्टेट में टॉप किया है.शौर्य अग्रवाल के टॉप करने पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और रायगढ़ से विधायक ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है.

100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी : जेईई मेन रिजल्ट में 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इनमें आयुष सिंघल (राजस्थान), कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक), दक्ष (दिल्ली-एनसीटी), हर्ष झा (दिल्ली-एनसीटी), रजित गुप्ता (राजस्थान), श्रेयस लोहिया (उत्तर प्रदेश), सक्षम जिंदल (राजस्थान), सौरव (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं. इसके अलावा, विशाद जैन (महाराष्ट्र), अर्णव सिंह (राजस्थान), शिवेन विकास तोषनीवाल (गुजरात), साई मनोग्ना गुथिगु कोंडा (आंध्र प्रदेश), एस.एम. प्रकाश बेहरा (राजस्थान) और बानी ब्रता माजी (तेलंगाना) शामिल हैं.

कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा : JEE मेन 2025 सत्र-1 की पेपर वन परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को दो शिफ्टों में हुई थी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से 6 बजे तक थी. इस परीक्षा में कुल 13 लाख 11 हजार 544 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. देश भर के 304 शहरों में 618 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. यही नहीं देश के बाहर भी 15 शहरों में परीक्षा केंद्र बने थे. जिनमें से कुल 12,58,136 छात्रों ने परीक्षा दी. इनमें 4,24,810 महिला और 8,33,325 पुरुष उम्मीदवार थे.जबकि 1 थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल था.

जनवरी में हुई थी परीक्षा : JEE मेन 2025 सत्र-1 परीक्षा के परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने जारी किए. इन परिणामों में 14 स्टूडेंट्स ने 100 में से 100 मार्क हासिल किए हैं.आपको बता दें कि ये परीक्षा इस साल जनवरी में आयोजित हुई थी. जिसमें देश भर से करीब 12 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. 10 फरवरी को इस परीक्षा के आंसर सीट जारी हुए थे.

माघ पूर्णिमा 2025 में सजा शिवरीनारायण, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मेले की तैयारी

छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा में 47 फीसदी की गिरावट, लोकसभा में सरकार का दावा

13 फरवरी को छत्तीसगढ़ कैबिनेट जाएगी महाकुंभ, सीएम साय का निकाय चुनाव में अच्छे रिजल्ट का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.