रायपुर : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना अंतर्गत बुधवार दोपहर लगभग 1:30 बजे बेबीलॉन टावर की सातवीं मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
सातवीं मंजिल से नीचे गिरा युवक : सातवीं मंजिल से नीचे गिरने के बाद युवक के शरीर से खून भी नहीं निकला. पुलिस की मानें तो युवक की उम्र लगभग 28 से 30 साल के आसपास थी. वह पंडरी का रहने वाला था. तेलीबांधा पुलिस ने इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
तेलीबांधा थाना अंतर्गत स्थित बेबीलॉन टावर की सातवीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक का नाम विजय बसोने है, जिसकी उम्र लगभग 28 से 30 साल के आसपास है, जो पंडरी का रहने वाला है : अजय कुमार, सीएसपी, सिविल लाइन
किडनी में खराबी की वजह से था परेशान : सीएसपी अजय कुमार ने बताया कि युवक अकाउंटेंट का काम करता है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि किडनी में खराबी की वजह से पिछले दो तीन दिनों से खाना भी नहीं खाया था. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस : आत्महत्या करने वाला युवक बेबीलॉन टावर में कब आया था और उसने आत्महत्या जैसे कदम क्यों उठाया, इस बात की जांच पुलिस कर रही है. लेकिन अब तक इस मामले में कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. युवक के आत्महत्या किए जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, उसकी भी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है.