ETV Bharat / state

महाकुंभ के लिए प्रदेशवासियों को सीएम विष्णुदेव साय का आमंत्रण - VISHNUDEO SAI

रायगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय ने संत गहिरा गुरु आश्रम में पूजा अर्चना की.

VISHNUDEO SAI
संत गहिरा गुरु (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 12, 2025, 2:31 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को रायगढ़ जिले के दौरे पर थे. सीएम लैलूंगा के गहिरा गांव स्थित संत गहिरा गुरु आश्रम पहुंचे. उन्होंने संत गहिरा गुरु के समाधि स्थल पर शीश झुकाकर नमन किया और उनका आशीर्वाद लिया.

सीएम साय ने कहा कि गहिरा पूज्य संत गहिरा गुरु की जन्मस्थली और एक पवित्र धाम है. गहिरा गुरु संत समाज की तरफ से सनातन धर्म और सामाजिक उत्थान में किए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि एक समय ऐसा था, जब जनजातीय समुदाय में धर्मांतरण, सामाजिक बुराइयां और व्यसन बढ़ रहे थे, तब संत गहिरा गुरु ने समाज सुधार का बीड़ा उठाया. उन्होंने गांव-गांव में यज्ञ कराए, रामचरितमानस के पाठ करवाए और समाज को आध्यात्मिक रूप से जागरूक किया.

गाहिरा गांव का होगा विकास: सीएम ने कहा कि पहली बार रायगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद बनने का सौभाग्य भी उन्हें इसी पवित्र भूमि के आशीर्वाद से मिला था. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में सांसदों को अपने क्षेत्र के किसी एक गांव को गोद लेकर विकास कार्य करने के लिए कहा गया था, तब उन्होंने ग्राम गहिरा को चुना और यहां विकास कार्य किए, हालांकि कुछ कार्य अधूरे रह गए थे. जिसे पूरा करने का अवसर अब मिला है.

महाकुंभ के लिए प्रदेशवासियों को सीएम का आमंत्रण: मुख्यमंत्री साय ने रायगढ़ में कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने 14 वर्षों के वनवास का अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बिताया था, जिसके प्रमाण आज भी प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में स्थित है. उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ के लिए प्रदेशवासियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के ठहरने की पूरी व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से गई है.

लाइवमहाकुंभ 31वां दिन; संगम से रेलवे स्टेशन-बस अड्डों तक श्रद्धालुओं की लाइन, अनिल कुंबले ने भी लगाई पुण्य की डुबकी
माघ पूर्णिमा 2025, छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम कुंभ कल्प धर्म, आस्था और संस्कति का संगम: सीएम साय
अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन; 28 साल तक टेंट में रामलला की सेवा की

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को रायगढ़ जिले के दौरे पर थे. सीएम लैलूंगा के गहिरा गांव स्थित संत गहिरा गुरु आश्रम पहुंचे. उन्होंने संत गहिरा गुरु के समाधि स्थल पर शीश झुकाकर नमन किया और उनका आशीर्वाद लिया.

सीएम साय ने कहा कि गहिरा पूज्य संत गहिरा गुरु की जन्मस्थली और एक पवित्र धाम है. गहिरा गुरु संत समाज की तरफ से सनातन धर्म और सामाजिक उत्थान में किए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि एक समय ऐसा था, जब जनजातीय समुदाय में धर्मांतरण, सामाजिक बुराइयां और व्यसन बढ़ रहे थे, तब संत गहिरा गुरु ने समाज सुधार का बीड़ा उठाया. उन्होंने गांव-गांव में यज्ञ कराए, रामचरितमानस के पाठ करवाए और समाज को आध्यात्मिक रूप से जागरूक किया.

गाहिरा गांव का होगा विकास: सीएम ने कहा कि पहली बार रायगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद बनने का सौभाग्य भी उन्हें इसी पवित्र भूमि के आशीर्वाद से मिला था. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में सांसदों को अपने क्षेत्र के किसी एक गांव को गोद लेकर विकास कार्य करने के लिए कहा गया था, तब उन्होंने ग्राम गहिरा को चुना और यहां विकास कार्य किए, हालांकि कुछ कार्य अधूरे रह गए थे. जिसे पूरा करने का अवसर अब मिला है.

महाकुंभ के लिए प्रदेशवासियों को सीएम का आमंत्रण: मुख्यमंत्री साय ने रायगढ़ में कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने 14 वर्षों के वनवास का अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बिताया था, जिसके प्रमाण आज भी प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में स्थित है. उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ के लिए प्रदेशवासियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के ठहरने की पूरी व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से गई है.

लाइवमहाकुंभ 31वां दिन; संगम से रेलवे स्टेशन-बस अड्डों तक श्रद्धालुओं की लाइन, अनिल कुंबले ने भी लगाई पुण्य की डुबकी
माघ पूर्णिमा 2025, छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम कुंभ कल्प धर्म, आस्था और संस्कति का संगम: सीएम साय
अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन; 28 साल तक टेंट में रामलला की सेवा की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.