रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को रायगढ़ जिले के दौरे पर थे. सीएम लैलूंगा के गहिरा गांव स्थित संत गहिरा गुरु आश्रम पहुंचे. उन्होंने संत गहिरा गुरु के समाधि स्थल पर शीश झुकाकर नमन किया और उनका आशीर्वाद लिया.
सीएम साय ने कहा कि गहिरा पूज्य संत गहिरा गुरु की जन्मस्थली और एक पवित्र धाम है. गहिरा गुरु संत समाज की तरफ से सनातन धर्म और सामाजिक उत्थान में किए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि एक समय ऐसा था, जब जनजातीय समुदाय में धर्मांतरण, सामाजिक बुराइयां और व्यसन बढ़ रहे थे, तब संत गहिरा गुरु ने समाज सुधार का बीड़ा उठाया. उन्होंने गांव-गांव में यज्ञ कराए, रामचरितमानस के पाठ करवाए और समाज को आध्यात्मिक रूप से जागरूक किया.
आज रायगढ़ जिले के लैलूंगा स्थित श्री रामेश्वर गहिरा गुरु मंदिर में पहुँचकर संत गहिरा गुरु की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। pic.twitter.com/BpRMsdmpXM
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 11, 2025
गाहिरा गांव का होगा विकास: सीएम ने कहा कि पहली बार रायगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद बनने का सौभाग्य भी उन्हें इसी पवित्र भूमि के आशीर्वाद से मिला था. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में सांसदों को अपने क्षेत्र के किसी एक गांव को गोद लेकर विकास कार्य करने के लिए कहा गया था, तब उन्होंने ग्राम गहिरा को चुना और यहां विकास कार्य किए, हालांकि कुछ कार्य अधूरे रह गए थे. जिसे पूरा करने का अवसर अब मिला है.
महाकुंभ के लिए प्रदेशवासियों को सीएम का आमंत्रण: मुख्यमंत्री साय ने रायगढ़ में कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने 14 वर्षों के वनवास का अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बिताया था, जिसके प्रमाण आज भी प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में स्थित है. उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ के लिए प्रदेशवासियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के ठहरने की पूरी व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से गई है.