उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: हाईटेंशन तारों से टकराया ध्वज, ब्लास्ट में दो श्रद्धालु झुलसे

मंदिर पर ध्वजा चढ़ाते समय हादसा, हाईटेंशन तारों से टकराया ध्वज, ब्लास्ट में दो श्रद्धालु झुलसे, सामने आया लाइव वीडियो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat
मोढ़ा के देवी मंदिर के पास हादसा (Photo Credit; ETV Bharat)

फिरोजाबाद:उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार को उस समय बड़ा हादसा हो गया जब मोढ़ा के देवी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाते समय उसका बांस हाईटेंशन तारों से टकरा गया. जिसके बाद जोरदार विस्फोट हुआ और उसके जद में आने से दो श्रद्धालु झुलस गए, जिनको आफन फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंदिर की ध्वजा में भी आग लग गई. अचानक घटी घटना से मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. लोगों में चीखपुकार मची रही. दहशत के मारे लोग खुद को बचाने में जुटे रहे.

दरअसल, दुर्गा महानवमी के पर्व के चलते शुक्रवार को देवी मंदिरों में दर्शन पूजन और प्रसाद चढ़ाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ था. श्रद्धालु ध्वजारोहण भी करते है. मनौती भी मांगते हैं. जिले के मोढ़ा गांव के समीप अकलपुर रोड पर स्थित देवी के मंदिर पर कुछ श्रद्धालु ध्वजा चढ़ाने के लिए आये थे. जिस समय श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ ध्वजा चढ़ाने की तैयारी कर रहे थे उसी दौरान ध्वजा का बांस ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तारों से टकरा गया. तारों के टकराने के साथ ही उसमें जबरदस्त विस्फोट हुआ, साथ ही झंडे में आग लग गई. ध्वजा लगा रहे दो श्रद्धालु भी झुलस गए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज चल रहा है.

फिरोजाबाद का मोढ़ा देवी मंदिर (Video Credit; ETV Bharat)

विस्फोट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मटसेना के वरिष्ठ उप निरीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ें:माता शाकुंभरी के दर्शन लिए जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन की ट्रक से हुई भिड़ंत,1 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details