उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में टैक्सी ड्राइवरों और यात्रियों के बीच हुई मारपीट, वीडियो आया सामने, पुलिस ने शुरू की जांच - fight taxi driver and passengers - FIGHT TAXI DRIVER AND PASSENGERS

उत्तराखंड के अलग-अलग पर्यटन स्थलों से अक्सर व्यापारियों और पर्यटकों के बीच मारपीट की खबरें आती रहती हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया है. यहां टैक्सी ड्राइवरों ने यात्रियों के साथ जमकर मारपीट की है.

Etv Bharat
हरिद्वार में टैक्सी ड्राइवरों और यात्रियों के बीच हुई मारपीट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 10, 2024, 3:51 PM IST

हरिद्वार में टैक्सी ड्राइवरों और यात्रियों के बीच हुई मारपीट (वायरल वीडियो को हरिद्वार पुलिस ने लिया संज्ञान)

हरिद्वार: उत्तराखंड का हरिद्वार रेलवे स्टेशन शुक्रवार 9 अगस्त को जंग का अखाड़ा बन गया था. यहां टैक्सी में बैठने को लेकर ड्राइवरों और यात्रियों के बीच बहस तक हो गई थी, जो बाद में मारपीट तक पहुंच गई थी. बात यहां तक बिगड़ गई थी कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्री अपनी सुविधा के अनुसार जाना चाह रहे थे, लेकिन वाहन चालक और उनसे जुड़े कुछ यूनियन के लोग यात्रियों पर अपनी गाड़ी में बैठाने का दबाव बना रहे थे. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.

बताया जा रहा है कि बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई थी. टैक्सी चालकों ने यात्रियों पर जमकर लाठियां बरसाई. वहां खड़े लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी की भी दोनों पक्षों के बीच में आकर छुड़ाने की हिम्मत नहीं हुई. आखिर में एक पुलिसकर्मी वहां पहुंचा और जैसे-तैसे मामला शांत कराया. इस मारपीट का वीडियो वहां खड़े कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था, जो अब सामने आया था.

जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है. जिसके बाद दोनों पक्षों ने तहरीर दी है. फिलहाल जांच चल रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details