नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के मॉडल टाउन थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली में अपराधिक वारदात को अंजाम देने बाद कोलकाता में अपने मूल स्थान पर चला जाता था. यहां वह चोरी के आभूषणों को बेच देता था. आरोपी का नाम शेख फरीद है. उसपर पहले से दिल्ली के अलग-अलग थानों में 45 मामले दर्ज हैं.
जिले के एडिशनल डीसीपी सिकंदर सिंह ने बताया बीते 4 जुलाई को मॉडल टाउन इलाके में एक घर में चोरी हुई. शिकायतकर्ता ने बताया था कि चोरों ने सेंध लगाकर उनके घर से लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए. इसके बाद मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. वहीं, इस पूरे मामले की जांच इंस्पेक्टर मॉडल टाउन को सौंप दिया. पुलिस ने वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान की और उसको गिरफ्तार कर लिया.