सीकर:क्षेत्र के शिक्षण संस्थान सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के रजत जयंती समारोह में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे. वे इस कार्यक्रम में अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ शामिल होंगे. समारोह में राज्य के उप मुख्यमंत्री तथा तकनीकी एवं उच्च शिक्षा विभाग मंत्री प्रेमचंद बैरवा, शहरी विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी विशिष्ट अतिथि होंगे. वे सुबह 10:30 बजे सीकर जिला स्टेडियम पहुंचेंगे तथा वहां से महाविद्यालय आएंगे.
शिक्षण संस्था से जुड़े सीए सुनील मोर ने बताया कि ग्रुप चेयरमैन पद्मश्री पी आर अग्रवाल, शांति देवी अग्रवाल, वाइस चेयरमैन के बी अग्रवाल आदि उनका स्वागत करेंगे. कार्यक्रम में संस्थान की 25 वर्षों की उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा. इस भव्य समारोह में पूर्व छात्र, शिक्षक और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे.