ETV Bharat / entertainment

'कंगुवा' का दूसरा गाना 'वामोस ब्रिंकर बेबी' इस दिन होगा रिलीज, सूर्या करते दिखेंगे पार्टी - VAMOS BRINCAR BABE

साउथ सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' के दूसरे गाना रिलीज होने जा रहा है. यहां जानें कब रिलीज होगा गाना.

Single Vamos Brincar Babe from Suriya's Kanguva
साउथ सुपरस्टार सूर्या (Song Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 19, 2024, 1:04 PM IST

हैदराबाद: तमिल सुपरस्टार सूर्या अपनी अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. कंगुवा अगले महीने रिलीज होने जा रही है. इससे पहले साल 2024 की सबसे महंगे बजट की फिल्म कंगुवा का दूसरा गाना 'वामोस ब्रिंकर बेबी' रिलीज होने जा रहा है. कंगुवा के मेकर्स स्टूडियो ग्रीन ने गाने वामोस ब्रिंकर बेबी' का टाइटल पोस्टर भी शेयर किया है. साथ ही पोस्टर पर गाने की रिलीज डेट भी लिखी हुई है. सॉन्ग 'वामोस ब्रिंकर बेबी' कब रिलीज होगा.

वामोस ब्रिंकर बेबी' के पोस्टर पर नजर डाले थे, सूर्या एक गाड़ी पर हाथ में बोतले लिए झूमते दिख रहे हैं और वहीं उनकी बगल में उनकी हीरोइन बैठी हुई है. सनसेट का नजारा पोस्टर को रोमांटिक बना रहा है, लेकिन यह एक पार्टी सॉन्ग बताया जा रहा है, जिसे पुष्पा के म्यूजिक डायरेक्ट देवी सिंह प्रसाद ने कंपोज किया है. बता दें, सॉन्ग वामोस ब्रिंकर बेबी' आगामी 21 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है.

अपने सोशल मीडिया पर मेकर्स ने फिल्म के दूसरे सिंगल, वामोस ब्रिंकर बेब की रिलीज की घोषणा करते हुए एक कमाल का पोस्टर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'रात भर नाचने के लिए तैयार हो जाइए, Kanguva से दूसरा सिंगल 21 अक्टूबर को होगा रिलीज, देवी सिंह प्रसाद म्यूजिकल.

शिवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म कंगुवा में बॉबी देओल विलेन बनकर सूर्या से लड़ते दिखेंगे. साथ ही फिल्म में दिशा पटानी और कॉमेडी एक्टर योगी बाबू भी नजर आएंगे. फिल्म कंगुवा 14 नवंबर को रिलीज होने जा रही हैं.

बता दें, कंगुवा के प्रोड्यूसर ज्ञानवेल राजा ने दावा किया है कि फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी. अगर ऐसा हुआ तो कंगुवा इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.

ये भी पढ़ें : सबसे ज्यादा कमाई कर 'दंगल', 'बाहुबली 2', 'KGF 2, 'जवान' सबका रिकॉर्ड तोड़ेगी ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर करेगी राज

हैदराबाद: तमिल सुपरस्टार सूर्या अपनी अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. कंगुवा अगले महीने रिलीज होने जा रही है. इससे पहले साल 2024 की सबसे महंगे बजट की फिल्म कंगुवा का दूसरा गाना 'वामोस ब्रिंकर बेबी' रिलीज होने जा रहा है. कंगुवा के मेकर्स स्टूडियो ग्रीन ने गाने वामोस ब्रिंकर बेबी' का टाइटल पोस्टर भी शेयर किया है. साथ ही पोस्टर पर गाने की रिलीज डेट भी लिखी हुई है. सॉन्ग 'वामोस ब्रिंकर बेबी' कब रिलीज होगा.

वामोस ब्रिंकर बेबी' के पोस्टर पर नजर डाले थे, सूर्या एक गाड़ी पर हाथ में बोतले लिए झूमते दिख रहे हैं और वहीं उनकी बगल में उनकी हीरोइन बैठी हुई है. सनसेट का नजारा पोस्टर को रोमांटिक बना रहा है, लेकिन यह एक पार्टी सॉन्ग बताया जा रहा है, जिसे पुष्पा के म्यूजिक डायरेक्ट देवी सिंह प्रसाद ने कंपोज किया है. बता दें, सॉन्ग वामोस ब्रिंकर बेबी' आगामी 21 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है.

अपने सोशल मीडिया पर मेकर्स ने फिल्म के दूसरे सिंगल, वामोस ब्रिंकर बेब की रिलीज की घोषणा करते हुए एक कमाल का पोस्टर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'रात भर नाचने के लिए तैयार हो जाइए, Kanguva से दूसरा सिंगल 21 अक्टूबर को होगा रिलीज, देवी सिंह प्रसाद म्यूजिकल.

शिवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म कंगुवा में बॉबी देओल विलेन बनकर सूर्या से लड़ते दिखेंगे. साथ ही फिल्म में दिशा पटानी और कॉमेडी एक्टर योगी बाबू भी नजर आएंगे. फिल्म कंगुवा 14 नवंबर को रिलीज होने जा रही हैं.

बता दें, कंगुवा के प्रोड्यूसर ज्ञानवेल राजा ने दावा किया है कि फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी. अगर ऐसा हुआ तो कंगुवा इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.

ये भी पढ़ें : सबसे ज्यादा कमाई कर 'दंगल', 'बाहुबली 2', 'KGF 2, 'जवान' सबका रिकॉर्ड तोड़ेगी ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर करेगी राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.