ETV Bharat / state

Rajasthan: नीमकाथाना में दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई, फायरिंग में युवक के पैर में लगी गोली - YOUNG MAN INJURED IN FIRING

नीमकाथाना कस्बे में शुक्रवार देर रात दो गुटों के झगड़े में फायरिंग हो गई. इससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Young Man Injured In Firing
दो गुटों के झगड़े में फायरिंग (Photo Etv Bharat Neemkathana)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 19, 2024, 12:30 PM IST

नीमकाथाना: कस्बे में बाईपास के निकट दो गुटों के बीच शुक्रवार रात को वर्चस्व की लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई. इस दौरान एक गुट ने गोली चला दी, जो दूसरे गुट के युवक के पैर में लगी, उसे जयपुर रैफर किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की धर पकड़ शुरू कर दी है.

कोतवाली थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात को दो गुटों के बीच आपसी रंजिश के चलते झगड़ा हो गया. पहले आपस में मारपीट हुई और फिर गोली चल गई. इससे एक गुट के सतीश लोचिब नामक युवक की जांघ में गोली लगी है, जबकि विजय उर्फ डब्बू गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सतीश को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, दूसरे गुट का मनोज ढोल्डा भी घायल हो गया. वह भी घायल अवस्था में थाने पहुंचा, जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें: स्कूल की दीवार निर्माण के लिए गए सरपंच और मजदूरों पर फायरिंग, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घायल सतीश ने बताया कि वह अपने दोस्त विजय के साथ शुक्रवार रात को खेत में रखवाली कर रहा था, तभी दूसरे गुट के मनोज अपने साथ 4 बाइकों पर 7-8 युवक लेकर आया. इन युवकों ने खेत में रखवाली कर रहे विजय के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान बीच-बचाव के लिए आए सतीश को गोली मार दी गई, जबकि विजय के सिर में चोटें आईं. शोर सुनकर घायल सतीश के दोस्त आ गए. उन्होंने मनोज को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद सतीश और विजय को जयपुर रैफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. सतीश की जांघ में गोली लगी थी, जिसे चिकित्सकों ने निकाल दिया है. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

नीमकाथाना: कस्बे में बाईपास के निकट दो गुटों के बीच शुक्रवार रात को वर्चस्व की लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई. इस दौरान एक गुट ने गोली चला दी, जो दूसरे गुट के युवक के पैर में लगी, उसे जयपुर रैफर किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की धर पकड़ शुरू कर दी है.

कोतवाली थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात को दो गुटों के बीच आपसी रंजिश के चलते झगड़ा हो गया. पहले आपस में मारपीट हुई और फिर गोली चल गई. इससे एक गुट के सतीश लोचिब नामक युवक की जांघ में गोली लगी है, जबकि विजय उर्फ डब्बू गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सतीश को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, दूसरे गुट का मनोज ढोल्डा भी घायल हो गया. वह भी घायल अवस्था में थाने पहुंचा, जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें: स्कूल की दीवार निर्माण के लिए गए सरपंच और मजदूरों पर फायरिंग, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घायल सतीश ने बताया कि वह अपने दोस्त विजय के साथ शुक्रवार रात को खेत में रखवाली कर रहा था, तभी दूसरे गुट के मनोज अपने साथ 4 बाइकों पर 7-8 युवक लेकर आया. इन युवकों ने खेत में रखवाली कर रहे विजय के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान बीच-बचाव के लिए आए सतीश को गोली मार दी गई, जबकि विजय के सिर में चोटें आईं. शोर सुनकर घायल सतीश के दोस्त आ गए. उन्होंने मनोज को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद सतीश और विजय को जयपुर रैफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. सतीश की जांघ में गोली लगी थी, जिसे चिकित्सकों ने निकाल दिया है. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.