चूरू: जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फिरौती मांगने के मामले में एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना अधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि 7 जनवरी को शहर के इलियास कायमखानी ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि 27 सितंबर, 2024 से उसके पास रोहित गोदारा, अरशद सरदारशहर, मिक्की पिथिसर, फरियाद दिलावरखानी,शाहरुख़ उर्फ भादर, झारिया निवासी आदिल उर्फ शेरा फोन कर लगातार उससे 10 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं. फिरौती ना देने पर बड़े नुकसान की धमकी दे रहे हैं.
फिरौती मांगने और धमकी देने के संबंध में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमे में कोतवाली थाना पुलिस ने अनुसंधान करते हुए टीम बनाकर आरोपियों के ठिकानों पर दबीश दी. गुरुवार को झारिया निवासी आदिल उर्फ शेरा के डाबला रोड पर होने की सूचना मिली. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ इससे पहले दूधवाखारा थाने में एक आर्म्स एक्ट, होटल सनसिटी पर फायरिंग मामले में मुकदमे दर्ज हैं. बरहाल गिरफ्तार आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर गोदारा गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. मामले में पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही है.