अलवर. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसों में कमी लाने के लिए अब अलवर जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने कमान अपने हाथों में ले ली है. अब जिला कलेक्टर हर माह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से संबंधित विभागों की बैठक लेंगी, जिसमें बढ़ते हादसों के बारे में रिव्यू किया जाएगा और उनमें कमी लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे.
जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने बताया कि उन्होंने एनएचएआई के परियोजना निदेशक से दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर हो रही दुर्घटनाओं की जानकारी ली. जिला कलेक्टर ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे स्थानीय पुलिस व परिवहन विभाग के साथ समन्वय रखते हुए हाईवे पर अवैध रूप से खड़े हुए ट्रैकों पर कार्रवाई करें. साथ ही एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों के चालान कर एक्सप्रेस वे पर तकनीकी का उपयोग कर दुर्घटनाओं में रोकथाम लगाए. जिला कलेक्टर ने गत दिनों पहले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे एक्सीडेंटल प्वाइंटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए.
एक्सप्रेस वे पर लगातार हो रही दुर्घटना : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे शुरू हुए 1 साल से ज्यादा समय हो गया है. एक्सप्रेस वे के शुरू होने के बाद से ही लगातार दुर्घटनाएं भी होने लगी है. इसके लिए एनएचएआई व पुलिस की ओर से दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास भी किए जा रहे है. पिछले एक हफ्ते में ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर 4 से ज्यादा मौत हुई है.
ओवर स्पीड के वाहनों के बन रहे चालान : अलवर पुलिस उप अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार वाहन तेज गति में निकलते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना भी ज्यादा रहती है. दुर्घटना में कमी लाने के लिए एक्सप्रेसवे पर लगातार तेज गति से चलने वाले वाहनों के खिलाफ ओवर स्पीड के चालान किए जा रहे हैं.