हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजौली में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज हिमाचल बंद का आह्वान, नहीं खुलेंगी दुकानें - VHP CALLED HIMACHAL BAND - VHP CALLED HIMACHAL BAND

VHP called Himachal band against lathi charge on protesters in Sanjauli: शिमला के संजौली में 11 सितंबर को हिंदू संगठनों ने अवैध मस्जिद निर्माण के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. जिसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज हिमाचल बंद का आह्वान किया है. पढ़िए पूरी खबर...

वीएचपी ने किया कल हिमाचल बंद का आह्वान
वीएचपी ने किया कल हिमाचल बंद का आह्वान (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 8:13 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के सबसे बड़े उपनगर संजौली में मस्जिद विवाद को लेकर अभी भी तनाव खत्म नहीं हुआ है. बुधवार 11 सितंबर को प्रदर्शन करने वालों पर लाठीचार्ज किया गया. इसके खिलाफ विहिप ने 14 सितंबर शनिवार को हिमाचल बंद का आह्वान किया है. सम्पूर्ण हिमाचल के स्थानीय व्यापार मंडलों से इसमें भाग लेने की अपील की गई है. वहीं, आज 14 सितंबर को हिमाचल बंद के समर्थन में सोशल मीडिया पर भी मुहिम चलाई गई है.

विहिप के पदाधिकारी तुषार डोगरा ने परिषद की तरफ से ये अपील की है. तुषार डोगरा ने कहा, "प्रदेश भर के कारोबारी वर्ग से दोपहर 1:30 बजे तक दुकान बंद रखने की अपील की गई है. इसके अलावा हिंदू संगठन के नेता कमल गौतम ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वह दोपहर 1:30 तक कारोबार बंद रखें. कमल गौतम हिंदू जागरण मंच के मुखिया रहे हैं. संजौली में उन्हें हिरासत में लिया गया था".

हिंदू जागरण मंच के पूर्व प्रांत महामंत्री और संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण के खिलाफ आंदोलन के अग्रणी चेहरा रहे कमल गौतम ने कहा, "पुलिस ने संजौली में प्रदर्शनकारियों के साथ बर्बरता का व्यवहार किया. शांति से प्रदर्शन की मांग करने वाले लोगों पर लाठियां चलाई गई. इसी के विरोध में अब 14 सितंबर को बंद का आह्वान किया गया है. उन्होंने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वह सुबह 10 से लेकर दोपहर 1:30 तक अपनी दुकान बंद रखें और विरोध दर्ज करवाएं".

कमल गौतम ने कहा, "सभी व्यापारियों को यह बताने की जरूरत है कि अगर हिंदू भाइयों के साथ किसी भी तरीके का विद्वेष वाला व्यवहार होगा, तो इसे सहन नहीं किया जाएगा. प्रदेश में इसके विरोध में धरना प्रदर्शन भी किए जाएंगे".

संजौली प्रदर्शन मामले में 9 FIR:शिमला पुलिस ने संजौली मामले में प्रदर्शन करने वालों पर 9 FIR दर्ज की है. इसमें शिमला की पूर्व मेयर भी शामिल हैं. कुल 120 लोगों को नामजद किया गया है. इस बीच पथराव का वीडियो भी सामने आया है. उसके आधार पर पत्थर मारने वालों की पहचान की जा रही है. वहीं, इस मामले में सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और ऐसे प्रदर्शनों के दौरान रूटीन में FIR होती ही है.

वहीं, शिमला व्यापार मंडल के उपप्रधान राजकुमार अग्रवाल ने कहा, "उनसे किसी ने बंद को लेकर संपर्क नहीं किया है. शिमला व्यापार मंडल से जुड़े कारोबारी अपनी दुकानें बंद नहीं करेंगे".

ये भी पढ़ें:संजौली मस्जिद विवाद के बाद सर्वदलीय बैठक में सौहार्द बनाए रखने पर सभी एकजुट, स्ट्रीट वेंडर को लेकर कमेटी बनाने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details