शिमला: राजधानी शिमला के सबसे बड़े उपनगर संजौली में मस्जिद विवाद को लेकर अभी भी तनाव खत्म नहीं हुआ है. बुधवार 11 सितंबर को प्रदर्शन करने वालों पर लाठीचार्ज किया गया. इसके खिलाफ विहिप ने 14 सितंबर शनिवार को हिमाचल बंद का आह्वान किया है. सम्पूर्ण हिमाचल के स्थानीय व्यापार मंडलों से इसमें भाग लेने की अपील की गई है. वहीं, आज 14 सितंबर को हिमाचल बंद के समर्थन में सोशल मीडिया पर भी मुहिम चलाई गई है.
विहिप के पदाधिकारी तुषार डोगरा ने परिषद की तरफ से ये अपील की है. तुषार डोगरा ने कहा, "प्रदेश भर के कारोबारी वर्ग से दोपहर 1:30 बजे तक दुकान बंद रखने की अपील की गई है. इसके अलावा हिंदू संगठन के नेता कमल गौतम ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वह दोपहर 1:30 तक कारोबार बंद रखें. कमल गौतम हिंदू जागरण मंच के मुखिया रहे हैं. संजौली में उन्हें हिरासत में लिया गया था".
हिंदू जागरण मंच के पूर्व प्रांत महामंत्री और संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण के खिलाफ आंदोलन के अग्रणी चेहरा रहे कमल गौतम ने कहा, "पुलिस ने संजौली में प्रदर्शनकारियों के साथ बर्बरता का व्यवहार किया. शांति से प्रदर्शन की मांग करने वाले लोगों पर लाठियां चलाई गई. इसी के विरोध में अब 14 सितंबर को बंद का आह्वान किया गया है. उन्होंने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वह सुबह 10 से लेकर दोपहर 1:30 तक अपनी दुकान बंद रखें और विरोध दर्ज करवाएं".