छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट, गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी - Very Heavy Rain Alert - VERY HEAVY RAIN ALERT
Heavy Rain Alert In Chhattisgarh, Chhattisgarh Weather Today छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने 2 और 3 अगस्त के लिए प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन दिनों में बहुत भारी बारिश के साथ आंधी तूफान और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. Flood, Cloudburst
बहुत भारी बारिश का अलर्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर:छत्तीसगढ़ में आज और कल बारिश फिर से तबाही मचाने वाली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बाकी के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी में येलो अलर्ट दिया है. 1 अगस्त को 7 जगहों पर भारी बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश बालोद के डौंडी में हुई.
1 अगस्त को इन जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट:रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राजनांदगांव, बालोद और गरियाबंद में अति वृष्टि होगी. इस दौरान तूफान के साथ गरज चमक और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.
2 अगस्त को यहां होगी बहुत भारी बारिश:शुक्रवार को राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, मुंगेली, बिलासपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही में बहुत भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है.
3 अगस्त को इन जिलों में वेरी हैवी रेन अलर्ट:गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग और बेमेतरा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बाकी के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी बारिश हुई: छत्तीसगढ़ में 31 जुलाई तक 614.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. बालोद, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, कांकेर, मोहला मानपुर, नारायणपुर, सुकमा में अच्छी बारिश हुई है. बीजापुर में प्रदेश में सबसे ज्यादा 1406 मिलीमीटर बारिश हुई है. प्रदेश के 9 जिलों में कम बारिश हुई है, जिसमें ज्यादातर जिले सरगुजा संभाग के हैं.
पिछले 5 सालों में छत्तीसगढ़ में बारिश का आंकड़ा :
साल 2019 में रायपुर में 1003.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1281.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.
साल 2020 में रायपुर में 1021.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1250.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
साल 2021 में रायपुर में 879.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1113 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.
साल 2022 में रायपुर में 892.01 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1287.9 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.
साल 2023 में रायपुर में 1296.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में 1059.01 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.