उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले दून पुलिस अलर्ट, चलाया वेरिफिकेशन कैंपेन, वसूला एक करोड़ से अधिक का जुर्माना - देहरादून में चला सत्यापन अभियान

Verification campaign in Dehradun, lok sabha election 2024 राजनैतिक पार्टियों के साथ-साथ पुलिस भी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. इसी क्रम में आज दून पुलिस ने राजधानी में सत्यापन अभियान चलाया और किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 1000 से अधिक मकान मालिकों का चालान काटा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 18, 2024, 3:42 PM IST

देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए दून पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसके तहत आज दून पुलिस ने जिले में सत्यापन अभियान चलाया है. अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 1000 से अधिक मकान मालिकों का चालान काटा गया और 1 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया.

देहरादून में चलाया गया सत्यापन अभियान:बता दें कि एसएसपी ने जनपद के सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. जिसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग पुलिस टीम द्वारा डोर टू डोर जाकर किरायेदारों, कर्मचारियों, घरेलू नौकरों और संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया. सत्यापन अभियान के दौरान कुल 6,372 लोगों का सत्यापन कर उनकी व्यक्तिगत जानकारी जुटाई गई.

लोकसभा चुनाव से पहले दून पुलिस अलर्ट

278 संदिग्ध व्यक्तियों की गई पूछताछ:अभियान के दौरान मौके पर वैध दस्तावेज ना दिखाने पर 278 संदिग्ध व्यक्तियों को संबंधित थानों में लाकर उनसे पूछताछ की गई. साथ ही 154 संदिग्ध व्यक्तियों का चालान कर 48,750 रुपए का जुर्माना वसूला गया. इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अवस्था में खड़े 17 वाहनों को सीज कर संबंधित थानों में रखा गया है.

लोकसभा चुनाव को लेकर चलाया जा रहा अभियान:एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे जनपद में सत्यापन अभियान चलाया गया है. जिससे संदिग्ध और बाहरी व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सके. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लगातार पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details