बिहार

bihar

ETV Bharat / state

20 हजार के घोटाले में 38 साल बाद फैसला, 76 साल के रिटायर्ड इंजीनियर को 4 साल की जेल - Muzaffarpur 38 Year old Scam - MUZAFFARPUR 38 YEAR OLD SCAM

Muzaffarpur 38 Year old Scam : मुजफ्फरपुर में महज 20 हजार के घोटाले में 38 साल बाद फैसला आया है. 76 साल के रिटायर्ड इंजीनियर को कोर्ट ने सजा सुनाई और घोटाले की कुल राशि का आधा जुर्माना भी लगाया. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 28, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 4:51 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार में रिटायर्ड इंजीनियर को 38 साल बाद सजा मिली है. मुजफ्फरपुर की विशेष निगरानी कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. उसे घोड़ासाहन के त्रिवेणी नहर घोटाला मामले में दोषी पाया गया था. जिसमें कोर्ट ने उसे 4 साल की सजा सुनाई है. साथ ही, 10हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर उनकी जेल की सजा बढ़ा दी जाएगी.

घोटाले में 38 साल बाद फैसला: बताया जाता है कि त्रिवेणी नहर की मरम्मत में 20 हजार रुपये का घोटाला हुआ था. इसमें दोषी पाए गए पटना निवासी तत्कालीन सहायक अभियंता (एई) 76 वर्षीय सुरेंद्रनाथ वर्मा को सजा सुनाई गई है. इस घोटाले को लेकर निगरानी ब्यूरो ने अलग-अलग 13 एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें जून 1987 को 20 हजार 925 रुपये के घोटाले के आरोप में तत्कालीन निगरानी इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह विनीत ने एक एफआईआर दर्ज की थी.

20 हजार का घोटाला, 4 साल की सजा : इसमें सुरेंद्रनाथ के अलावा तत्कालीन कार्यपालक अभियंता रामचंद्र प्रसाद सिंह, तत्कालीन जूनियर इंजीनियर नवल किशोर प्रसाद सिंह और ठेकेदार समी खान को आरोपित बनाया गया था. विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि निगरानी जांच में पाया गया कि ठेकेदार समी खान ने महज 1031 रुपये का काम कराया था. लेकिन, उसे घूस लेकर 21 हजार 956 रुपये का भुगतान किया गया. इस तरह 20 हजार 925 रुपये का घोटाला हुआ.

विशेष निगरानी कोर्ट का फैसला : जांच के बाद निगरानी ब्यूरो ने चारों आरोपितों पर चार्जशीट दायर की. ट्रायल के दौरान तीन आरोपित रामदचंद्र प्रसाद सिंह, नवल किशोर प्रसाद सिंह और ठेकेदार समी खान की मौत हो गई. जिंदा बचे तत्कालीन सहायक अभियंता पर ट्रायल चला. इसमें फैसला सुनाकर उन्हें सजा दी गई.

1986 में हुआ था घोटाला : बताया गया की त्रिवेणी नहर मरम्मत के दौरान यह घोटाला वित्तीय वर्ष 1986-87 में हुआ था. तब सुरेंद्रनाथ वर्मा पूर्वी चंपारण के रामनगर अवर प्रमंडल में पदस्थापित थे. विशेष निगरानी न्यायाधीश सत्यप्रकाश शुक्ला ने सजा के बाद सुरेंद्रनाथ को जेल भेज दिया था.

मामला में साक्ष्य पेश करने वाले विशेष लोक अभियोजक कृष्णदेव साह ने बताया कि ''घोड़ासाहन में त्रिवेणी नहर के मरम्मत में घोटाले की जांच मुख्यालय स्तर पर तत्कालीन डीआईजी डीपी ओझा के नेतृत्व में निगरानी टीम ने की थी. इसमें तीन करोड़ के मिट्टी के कार्य की जांच में एक हजार स्थलों पर गड़बड़ी पाई गई. इसमें 1.50 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था.''

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 28, 2024, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details