रांची:आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. यह त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. धनतेरस को लेकर राजधानी का पूरा बाजार सज चुका है. रांची सहित झारखंड के अन्य बाजारों में एक से बढ़कर एक आइटम उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों को खासा आकर्षित कर रहा है. महंगाई के बावजूद इस बार लोग पिछले साल की तुलना में जमकर खरीदारी करने के मूड में नजर आ रहे हैं. शायद यही वजह है कि लोगों ने गाड़ी से लेकर सोने-चांदी के आभूषणों तक की बुकिंग कई दिन पहले ही करा रखी है.
रांची के बाजारों में इस बार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की काफी डिमांड देखी जा रही है, जिसमें बाइक के साथ-साथ फोर व्हीलर को खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्कूटी हर रेंज में उतारा गया है. स्कूल कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स से लेकर हाई स्पीड बाइक चलाने वाले सभी वर्गों के लिए उपलब्ध है. हरमू बाजार के एक आभूषण विक्रेता कहते हैं कि इस बार सोना का क्रेज काफी है. पिछली बार की तुलना में इस बार डेढ़ गुना अधिक डिमांड है.
सर्राफा बाजार के व्यवसायी को खासा उम्मीद
खास बात यह कि पिछले साल की तुलना में इस बार रांची सहित झारखंड के बाजारों में रौनक बढ़ी हुई है. आमतौर पर धनतेरस के मौके पर लोग सोना-चांदी के साथ-साथ गाड़ियों की खरीदारी करते हैं. इस साल बाजार की स्थिति ठीक होने की वजह से सर्राफा बाजार के व्यवसायी खासा उम्मीद लगाए बैठे हैं. ग्राहकों का उत्साह देखते हुए आभूषण की दुकान सज चुकी हैं और दुकानों पर एक से बढ़कर एक सोने चांदी के ज्वेलरी ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार है. इस साल रांची के बाजार में चांदी के लक्ष्मी गणेश से लेकर चांदी के एक से बढ़कर एक सिक्का उपलब्ध है. हालांकि चांदी का दाम अधिक होने की वजह से 10 ग्राम चांदी का सिक्का 1000-1100 रुपये का पड़ रहा है.