रामगढ़ : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में हजारीबाग जिला प्रशासन और चुनाव आयोग जुटा हुआ है. लोकसभा चुनाव 2024 में रामगढ़ जिले की पुलिस और पोलिंग पार्टियों के परिवहन के लिए लगभग 900 वाहनों की आवश्यकता है. इसके लिए परिवहन विभाग ने लगभग 1000 छोटे-बड़े वाहनों का अधिग्रहण किया है.
प्रशासन पोलिंग पार्टियों और पुलिस को सुरक्षित बूथों तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था में जुटा है. प्रशासन द्वारा रामगढ़ कॉलेज मैदान और छावनी परिषद मैदान में अधिग्रहित गाड़ियों को रखा जा रहा है. इन मैदानों में बोलेरो, स्कॉर्पियो, ट्रैक्टर, पैसेंजर कार, टेम्पो, मिनी बस सहित बड़ी बसें रखी गई हैं. वाहनों का अधिग्रहण करने के बाद परिवहन विभाग द्वारा कागजी कार्रवाई कर तैयारी पूरी कर ली गयी है.
पोलिंग पार्टी के लिए करीब 700 और पुलिस के लिए 200 गाड़ियों की जरूरत है. जितनी गाड़ियों में ईवीएम होंगी उतनी गाड़ियों में जीपीएस लगाया जाएगा और सभी गाड़ियों की मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय और स्टेट लेबल से की जाएगी.