धौलपुर:एनएच 44 स्थित बोहरा फार्म हाउस के नजदीक ट्रक और यात्री वाहन में टक्कर हो गई. दुर्घटना में पांच महिला समेत 10 जने घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय सदर थाना पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भर्ती कराया है. जिनमें तीन महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है. थाना प्रभारी भीम सिंह ने बताया घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में लिए हैं. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ निवासी करीब 12 लोग यात्री वाहन में सवार होकर धौलपुर होते हुए प्रयागराज कुंभ में स्नान करने जा रहे थे. रविवार दोपहर को एनएच 44 स्थित बोहरा फार्म हाउस के नजदीक आगे चल रहे ट्रक ने बिना सिग्नल दिए यू टर्न ले लिया. जिससे पीछे से आ रही यात्रियों की गाड़ी टकरा गई. टक्कर होने के बाद गाड़ी मौके पर ही पलट गई. घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. दुर्घटना को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को अवगत कराया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.